Begin typing your search above and press return to search.

Manoj Bajpayee News: फिल्‍म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, 'ये वास्तविक जीवन से जुड़ी कहानियों का दौर'...

Manoj Bajpayee News: फिल्‍म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, ये वास्तविक जीवन से जुड़ी कहानियों का दौर...
X
By Gopal Rao

Manoj Bajpayee News: मुंबई। फिल्‍म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि आम आदमी वास्तविक जीवन से जुड़ी कहानियों को पसंद करते हैं। अमेरिका में ऐड-ऑन के जी5 ग्लोबल लॉन्च पर एक पैनल चर्चा के दौरान, मनोज को अन्य लोगों के साथ इस बारे में बात करते हुए देखा गया कि कैसे फिल्म निर्माताओं को वास्तविक जीवन से जुड़ी फिल्‍मों के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

मनोज ने कहा, “जब मैं महेश भट्ट के साथ काम कर रहा था तो मैं उन्हें असिस्ट भी कर रहा था। मैंने तमन्ना में एक भूमिका निभाई है, हम एक साथ काफी समय बिताते थे। वह ऐसा समय था जब मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि हमारा सिनेमा चल रहा है क्योंकि हमारे नायक दर्शकों की तरह नहीं दिख रहे हैं।''

उन्‍होंने कहा कि यह एक खतरा है और महेश साहब इस बारे में अपनी राय देंगे कि मैंने हमेशा इस मुद्दे पर उनसे लड़ाई की और फिर मैं गलत साबित होने लगा, क्योंकि यह दर्शकों और उनके जीवन से दूर रहा।

मनोज ने कहा, ''फिल्म बड़ी होने लगी और फिल्म को इतनी सफलता मिलने लगी कि वे सभी लोग और फिल्म निर्माता जो वास्तविक कहानियों के लिए जाने जाते थे, उनके होश उड़ने लगे और विदेशों में शूटिंग बढ़ने लगी।''

मनोज ने याद किया कि कैसे उन्हें न्यूयॉर्क में एक भूमिका की पेशकश की गई थी और उन्हें मना करना पड़ा था और कहा था: "'मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं उनमें से किसी की तरह नहीं दिखूंगा, इसलिए मुझे यह भूमिका मत दो। यह एक हताश कदम था जिसे मैं देख सकता था। वह एक आकांक्षापूर्ण समय था। यह बिल्कुल स्पष्ट था कि अधिकांश आबादी कुछ और बनने की आकांक्षा रखती थी।''

आगे कहा, “ किसी गैर-फिल्मी शख्स ने मुझे यह बताया कि आरआरआर और पुष्पा के बाद वे अल्लू अर्जुन और एनटीआर का जश्न मना रहे हैं। आरआरआर और पुष्पा के साथ शेष भारत को इसका एहसास हुआ। यह केवल इसलिए है क्योंकि वे उस स्क्रीन पर अपने नायकों को देख सकते थे।''

उन्‍होंने कहा, “ यह एक सबक है। ऐसा नहीं है कि हमें उनकी कहानियों की नकल करना शुरू कर देना चाहिए या वे इसे कैसे बनाते हैं। हमें अपनी कहानी कहने पर कायम रहना चाहिए लेकिन हमारा हीरो दर्शकों के बीच से आना चाहिए, जैसा कि यह अमिताभ बच्चन में था।''

मनोज को लगता है कि "अगर हम लोगों को कहानियां सुनाना शुरू कर दें और अपने नायक को जनता से लें तो चीजें बदल जाएंगी।" इसके बाद उन्होंने 'गदर और गदर 2' का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता की वजह यह भी है। अनुपमा चोपड़ा, जो पैनल चर्चा का नेतृत्व कर रही थीं, ने एक किस्सा साझा किया। उन्होंने साझा किया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार कहा था कि लोग उन्हें अपरंपरागत कहते रहते हैं लेकिन वह देश के 80 प्रतिशत लोगों की तरह दिखते हैं।

इस पर मनोज ने कहा, ''नवाज बिल्कुल सही कह रहे हैं कि हमारे देश में ज्यादातर लोग मेरे और नवाज जैसे दिखते हैं। एक समय था जब लोग किसी और जैसा बनना चाहते थे। वे अपने नायकों को ग्रीक देवताओं के रूप में देखना चाहते थे और जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह एक महत्वाकांक्षी समय था लेकिन अब यह एक यथार्थवादी समय है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story