Manipur Violence: मणिपुर में घिनौना हरकत: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर अक्षय-विराट सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, बोले- शर्मनाक और...
Manipur Violence : मणिपुर - मुंबई I मणिपुर से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार 19 जुलाई को वायरल हुआ था. इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. इस हैवानियत भरी घटना से गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार, विराट कोहली, सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. वो लिखते हैं- मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं. उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा से ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचे
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
विराट कोहली ने ट्वीट कर बोले- शर्म करो!...कहां चली गई मेरे देश की मीडिया, जो दिन भर तालिबान की खबरें देती थी कि तालिबान महिलाओं पर इस तरह से अत्याचार कर रहा है, आज हमारे देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन उन्होंने हमारे देश में अपनी आंखें बंद कर ली हैं.
Be ashamed of🙏
— Virat Kohli (@imVKohli___18) July 19, 2023
Where is the media of my country gone, which used to give news of Taliban whole day that Taliban is torturing women in this way, today such incidents are happening in our country but they have closed their eyes in our country.🙏💔#ManipurViolence#Manipur pic.twitter.com/uJFzPrSeR9
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने महिलाओं के लिए न्याय मांगा है. उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है, मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले... जिम्मेवार लोगों को सबसे कड़ी सजा का सामना करना होगा जिसके वे हकदार हैं." वहीं सोनू सूद ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्वीट किया था, 'मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है.
The video of violence against women in Manipur is horrifying and has shaken me to the core. I pray the women get justice at the earliest. Those responsible must face the most SEVERE punishment they deserve.
— Kiara Advani (@advani_kiara) July 20, 2023
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अपराध पर सोनू सूद ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "मणिपुर में हुए हादसे ने हर किसी की आत्मा को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। ये इंसानियत की लोगों ने परेड निकाली है, सिर्फ महिला की नहीं"।
Manipur video has shaken everyone’s soul.
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2023
It was humanity that was paraded..not the women💔💔
ऋचा चड्ढा ने वीडियो के बारे में ट्वीट कर लिखा और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, ऋचा ने लिखा, 'शर्मनाक! भयानक! अधर्म!' वहीं उर्मिला मातोंडकर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, मणिपुर का वीडियो देखकर स्तब्ध, भयभीत हूं कि यह घटना मई में हुई और इसपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां चुप क्यों हैं.
Shameful! Horrific! Lawless! 😡 https://t.co/w6dTmJ1JfD
— RichaChadha (@RichaChadha) July 19, 2023
मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा कि मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड और डरी हुई हूं. वीडियो मई का है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर है.
Shocked,shaken,horrified at #manipur video n fact that it’s happened in May with no action on it. Shame on those sitting on their high horses drunk with power,jokers in media boot licking them,celebrities who r silent. When did we reach here dear Bharatiyas/Indians?
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) July 20, 2023
इन सितारों के अलावा विवेक अग्निहोत्री चिन्मयी श्रीपदा ने भी वीडियो पर अपना गुस्सा व्यक्त किया.
MANIPUR:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 20, 2023
Moplah, Direct Action Day, Noakhali, Bangladesh, Punjab, Kashmir, Bengal, Kerala, Assam, Bastar and now Manipur…
Every time our innocent mothers and sisters become the ultimate victims of inhuman, barbarian acts.
As a Bharatiya, as a man, as a human being, I am…
रेणुका सहाणे बेबाक बोलने के लिए जानी जाती हैं. मणिपुर की घटना पर भला वो चुप कैसे रह सकती थीं. उन्होंने सरकार पर तंज कसा और लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल उठाए. एक्ट्रेस लिखती हैं- क्या कोई भी ऐसा नहीं जो मणिपुर में हो रहे अत्याचार को रोके? अगर उन दो महिलाओं के वीडियो ने आपको झकझोरा नहीं है, अंदर तक आपको हिलाकर नहीं रखा है, तो क्या आप इंसान कहलाने के लायक भी हैं? भारतीय और इंडियन होना तो दूर की बात है.
Is there no one to stop the atrocities in Manipur? If you are not shaken to the core by that disturbing video of two women, is it even right to call oneself human, let alone Bharatiya or Indian!
— Renuka Shahane (@renukash) July 19, 2023
आशुतोष राणा ने ट्वीट करते हुए कहा- इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी क़ीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है। जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते हैं। लोकतंत्र के इन चारों स्तंभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वे लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पाएंगे। अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस व मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है, सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं। हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है।
इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी क़ीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है।
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) July 20, 2023
जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते…
क्या है पूरा विवाद?...4 मई का ये वीडियो राज्य के कांगपोकपी जिले का है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं. जबसे ये वीडियो सामने आया है इलाके में तनाव फैला है.मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. वीडियो में दिखीं पीड़ित महिलाएं कुकी-जो जनजाति की हैं. उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली भीड़ मैतेई समुदाय से है. इस वीडियो ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.