Begin typing your search above and press return to search.

Manipur Violence: मणिपुर में घिनौना हरकत: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर अक्षय-विराट सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, बोले- शर्मनाक और...

Manipur Violence: मणिपुर में घिनौना हरकत: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर अक्षय-विराट सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, बोले- शर्मनाक और...
X
By Gopal Rao

Manipur Violence : मणिपुर - मुंबई I मणिपुर से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार 19 जुलाई को वायरल हुआ था. इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. इस हैवानियत भरी घटना से गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार, विराट कोहली, सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. वो लिखते हैं- मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं. उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा से ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचे

विराट कोहली ने ट्वीट कर बोले- शर्म करो!...कहां चली गई मेरे देश की मीडिया, जो दिन भर तालिबान की खबरें देती थी कि तालिबान महिलाओं पर इस तरह से अत्याचार कर रहा है, आज हमारे देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन उन्होंने हमारे देश में अपनी आंखें बंद कर ली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने महिलाओं के लिए न्याय मांगा है. उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है, मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले... जिम्मेवार लोगों को सबसे कड़ी सजा का सामना करना होगा जिसके वे हकदार हैं." वहीं सोनू सूद ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्वीट किया था, 'मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है.

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अपराध पर सोनू सूद ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "मणिपुर में हुए हादसे ने हर किसी की आत्मा को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। ये इंसानियत की लोगों ने परेड निकाली है, सिर्फ महिला की नहीं"।

ऋचा चड्ढा ने वीडियो के बारे में ट्वीट कर लिखा और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, ऋचा ने लिखा, 'शर्मनाक! भयानक! अधर्म!' वहीं उर्मिला मातोंडकर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, मणिपुर का वीडियो देखकर स्तब्ध, भयभीत हूं कि यह घटना मई में हुई और इसपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां चुप क्यों हैं.

मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा कि मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड और डरी हुई हूं. वीडियो मई का है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर है.

इन सितारों के अलावा विवेक अग्निहोत्री चिन्मयी श्रीपदा ने भी वीडियो पर अपना गुस्सा व्यक्त किया.

रेणुका सहाणे बेबाक बोलने के लिए जानी जाती हैं. मणिपुर की घटना पर भला वो चुप कैसे रह सकती थीं. उन्होंने सरकार पर तंज कसा और लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल उठाए. एक्ट्रेस लिखती हैं- क्या कोई भी ऐसा नहीं जो मणिपुर में हो रहे अत्याचार को रोके? अगर उन दो महिलाओं के वीडियो ने आपको झकझोरा नहीं है, अंदर तक आपको हिलाकर नहीं रखा है, तो क्या आप इंसान कहलाने के लायक भी हैं? भारतीय और इंडियन होना तो दूर की बात है.

आशुतोष राणा ने ट्वीट करते हुए कहा- इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी क़ीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है। जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते हैं। लोकतंत्र के इन चारों स्तंभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वे लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पाएंगे। अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस व मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है, सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं। हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है।

क्या है पूरा विवाद?...4 मई का ये वीडियो राज्य के कांगपोकपी जिले का है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं. जबसे ये वीडियो सामने आया है इलाके में तनाव फैला है.मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. वीडियो में दिखीं पीड़ित महिलाएं कुकी-जो जनजाति की हैं. उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली भीड़ मैतेई समुदाय से है. इस वीडियो ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story