Mamta Kulkarni News: क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़ रुपये? अब तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मैंने...'
Mamta Kulkarni News: क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़ रुपये? अब तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मैंने...'

Mamta Kulkarni News: मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की 90 के दशक की टॉप की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई थीं. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ और आखिरकार ममता कुलकुर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटना पड़ा था. इसके बाद उनको लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने इस पद पर जाने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे. इस पर अब ममता कुलकर्णी ने चुप्पी तोड़ी है और पूरा सच बताया है...
दरअसल, ममता कुलकर्णी ने 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर पद लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. वह हाल ही में 'आप की अदालत' में गई थीं और इस दौरान खुद पर लग रहे आरोप पर खुलकर बात की है. ममता कुलकर्णी ने 10 करोड़ रुपये देकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास तो एक करोड़ रुपये तक नहीं है. मेरे जितने भी बैंक अकाउंट है, वो सभी सरकार ने सीज कर दिए हैं. मेरे अकाउंट में तो 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं. गुरु भेंट देने के लिए भी मैने 2 लाख रुपये उधार लिए थे. मुंबई में मेरे तीन अपार्टमेंट हैं, पर मैं बाहर विदेश में रह रही थी. लंबे समय से मेरे अपार्टमेंट में कोई गया नहीं तो वो खराब हो गया है.'
बता दें कि, ममता कुलकर्णी हाल ही में 25 साल बाद भारत लौटी हैं और महाकुंभ में जाकर संन्यास ले लिया. इसके बाद किन्नर अखाड़ा में शामिल हो गईं लेकिन इस पर काफी विवाद हो गया. इसके बाद ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से हटना पड़ा था. गौरतलब है कि साल 1991 में एक्टिंग करियर शुरू करने वाली ममता कुलकर्णी आखिरी साल 2003 में फिल्म में नजर आई थीं. ममता कुलकर्णी ने 'करण-अर्जुन', 'वक्त हमारा है', 'आंदोलन', 'नसीब', 'तिरंगा', 'क्रांतिवीर', 'बाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है.