Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा पहनी ऐसी ड्रेस, बार-बार हाथों से संभालना पड़े कपड़े... यूजर्स बोले- अर्जुन की ड्रेस पहनकर आ गईं...

Malaika Arora
मुंबई I ये तो सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस है, उन्हें अक्सर हॉट और सेक्सी आउटफिट्स में देखा जाता है, वहीं, बीती रात वे मुंबई बांद्रा में स्पॉट हुई, कार से उतरी मलाइका का लुक देख हर कोई हैरान रहे गया. लेकिन मलाइका का ये लुक देखकर फैस उसे जमकर ट्रोल भी कर रहे है. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो व्हाइट एंड ब्लैक ओवर साइज शर्ट में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने बूट्स पहने हैं. उन्होंने बालों को बांध रखे हैं और स्लिंग बैग लिये कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है. वो बांद्रा में थी. उनके वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अर्जुन की शर्ट पहन ली क्या?' एक और यूजर ने लिखा, अरे मैम आप पैंट पहनना भूल गईं बस अर्जुन कपूर की शर्ट पहनकर आ गईं. एक यूजर ने लिखा, यहां पर तो ठीक चल रही है वहां पर मजाक करती होगी. एक यूजर ने लिखा, जब शर्ट इतनी महंगी लोगे तो पैंट कैसे खरीदोगे. एक यूजर ने लिखा, हम ऐसी ड्रेस पहनें तो पागल आप पहने तो फैशन, मतलब त्वाडा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता कुत्ता. देखिए वीडियो...