Mahima Chaudhary and Sanjay Mishra Wedding: 52 साल की एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी! शाहरुख की फिल्मों में रह चुकी है हीरोइन, देखिए फोटो-वीडियो...
Mahima Chaudhary and Sanjay Mishra Wedding: 52 साल की एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी! शाहरुख की फिल्मों में रह चुकी है हीरोइन, देखिए फोटो-वीडियो...

Mahima Chaudhary and Sanjay Mishra Wedding: मुंबई। फिल्मी दुनिया में न जाने ऐसे कितने एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी यंग एज में खूब नाम कमाया और बाद में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. उन्हीं में से एक बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान की फिल्म में डील एक्ट्रेस का रोल निभाई महिमा चौधरी हैं. हालांकि, इस वक्त वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इसके पीछे कारण है, उनकी दूसरी शादी. जी हां, हाल ही में वह दुल्हन के लिबास में अपने दूल्हे के साथ पोज देती नजर आई हैं. वही एक फोट और वीडियो भी सामने आया है जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
दरअसल, महिमा के साथ अभिनेता संजय मिश्रा भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने साथ मिलकर कैमरा के सामने पोज भी दिए. फिर एक्ट्रेस ने पैपराजी से कहा कि आप लोग शादी में नहीं आ पाए, लेकिन मिठाई खाकर जाना. यह वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.
52 वर्षांच्या महिमा चौधरीनं, 62 वर्षांच्या संजय मिश्रांसोबत बांधली लग्नगाठ.. pic.twitter.com/01TYjJT43o
— गरीबांचा लेकरू 巴魯❣️ (@Ballu_Speaks) October 30, 2025
जानकरी के मुताबिक, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की शादी नहीं हुई है, बल्कि यह उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशन करने का तरीका है. एक्ट्रेस ने इसी के लिए दुल्हन की तरह खुद को तैयार किया है, जबकि संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में दिखाई दे रहे हैं. सिद्धांत राज द्वारा निर्देशित उनकी यह मूवी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.
बता दें, ‘परदेस’, ‘धड़कन’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी कपूर, सुनील शेट्टी और अन्य कलाकारों के साथ देखा गया. वहीं, ‘मसान’ अभिनेता संजय मिश्रा आखिरी बार उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘हीर एक्सप्रेस’ में नजर आए थे.
