Begin typing your search above and press return to search.

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: केवल बच्चों की फिल्म नहीं... 'महावतार नरसिम्हा' ने 91 करोड़ कमा कर हिला दिया बॉक्स ऑफिस!

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: एक वक्त था जब भारतीय दर्शक एनिमेटेड फिल्मों को गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने न सिर्फ कहानियों की परिभाषा बदली है, बल्कि विश्वास को कमाई में बदलकर इतिहास रच दिया है। महज 1.75 करोड़ की ओपनिंग से शुरू हुई ये फिल्म अब 10 दिनों में 91 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। ये फिल्म भारतीय एनिमेशन को वो मुकाम दे रही है, जिसका वो बरसों से इंतजार कर रही थी।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: केवल बच्चों की फिल्म नहीं... महावतार नरसिम्हा ने 91 करोड़ कमा कर हिला दिया बॉक्स ऑफिस!
X
By Supriya Pandey

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: एक वक्त था जब भारतीय दर्शक एनिमेटेड फिल्मों को गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने न सिर्फ कहानियों की परिभाषा बदली है, बल्कि विश्वास को कमाई में बदलकर इतिहास रच दिया है। महज 1.75 करोड़ की ओपनिंग से शुरू हुई ये फिल्म अब 10 दिनों में 91 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। ये फिल्म भारतीय एनिमेशन को वो मुकाम दे रही है, जिसका वो बरसों से इंतजार कर रही थी।

होम्बाले फिल्म्स द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि जब भावना, तकनीक और संस्कृति का मेल हो – तब सिर्फ कार्टून नहीं, क्रांति जन्म लेती है। फिल्म की ग्रोथ देखिए – पहले हफ्ते में 44.75 करोड़, फिर दूसरे हफ्ते में लगातार उछाल। जहां अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' वीकेंड में मिलाकर 36 करोड़ कमाईं, वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने अकेले 46.5 करोड़ कमा लिए – वो भी सिर्फ वीकेंड में! हिंदी वर्जन का अकेला कलेक्शन 67 करोड़ के पार जा चुका है।

ये फिल्म साबित कर रही है कि अब भारत सिर्फ हॉलीवुड से प्रेरित नहीं होता, महावतार नरसिम्हा’ की सफलता ने भारतीय एनीमेशन को वो सम्मान दिलाया है, जिसका वो लंबे समय से हकदार था। सिर्फ बच्चों के लिए बनी फिल्मों की छवि को तोड़ते हुए, इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि आध्यात्मिक कथाओं में भी कमर्शियल पोटेंशियल और कलात्मक गहराई दोनों मौजूद हैं। यह फिल्म एक भावना, विश्वास और तकनीक का अद्भुत संगम है।

इस फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि ये नहीं कि उसने करोड़ों कमाए, बल्कि ये है कि उसने पूरे भारत को एकजुट होकर भारतीय संस्कृति की कहानी देखने को मजबूर कर दिया। एनिमेशन का इस्तेमाल अब सिर्फ फैंटेसी नहीं, बल्कि आस्था को व्यक्त करने का माध्यम भी बन सकता है – ये इस फिल्म ने साबित किया है। आने वाले समय में शायद ‘महावतार नरसिम्हा’ एक ट्रेंडसेटर साबित हो

Next Story