Maha Kumbh in 'Viral Girl' News: महाकुंभ की मोनालिसा के साथ बड़ा कांड, फिल्म मिलते ही "वायरल गर्ल" ने बताया क्या हुआ फ्रॉड...
Maha Kumbh in 'Viral Girl' News: महाकुंभ की मोनालिसा के साथ बड़ा कांड, फिल्म मिलते ही "वायरल गर्ल" ने बताया क्या हुआ फ्रॉड...

'Viral Girl' Monalisa
Maha Kumbh in 'Viral Girl' News: उत्तर प्रदेश। माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा जैसे ही रातों रात खूबसूरती को लेकर वायरल हुई तो हर कोई उन्हें खोजने के लिए निकल पड़ा। इसी बीच इस खूबसूरत आंखों वाली लड़की को डारेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में बतौर एक्ट्रेस साइन भी कर लिया। इसके बाद मोनालिसा अब एक चीज से काफी परेशान हो गई हैं जिसके बारे में उन्होंने वीडियो बनाकर बताया है। तो आइए जानते है...
सामने आए वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, नमस्कार मैं मोनालिसा। मैं महाकुंभ मेले में माला रुद्राक्ष बेचने के लिए गई थी। वहीं महादेव का आशीर्वाद और आप लोगों का आशीर्वाद रहा और मैं रातों रात फेमस हो गई। आप सभी को मेरे लिए दिल से थैंक्यू। आप सबकी वजह से मुझे एक फिल्म मिली है, जिसका नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर। इसके डायरेक्टर हैं सनोज मिश्रा जी। वो मेरे घर आए थे और साइन करके गए। आगे वह कहती हैं, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं हीरोइन बनूं और आज वो पूरी हो जाएगी। आप सभी लोगों का यूं ही आशीर्वाद बना रहना चाहिए। मुझे बहुत खुशी होगी। आप सब मुझे आशीर्वाद दें। अभी मैं एक्टिंग सीखने के लिए जा रही हूं। फिर फिल्मों में काम करूंगी। और किसी ने झूठ बोला है। सोशल मीडिया वालों ने झूठ बोला है कि मोनालिसा को लाखों रुपए मिले। किसी ने कार दी है। सारी झूठ बातें हैं। सनोज मिश्रा जी खुद मुंबई से आए हैं और उन्होंने मुझे फिल्मों में साइन करने के लिए बोला है। आप सब मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं आगे बढ़ सकूं। यहां देखिए वीडियो...
आपको बता दें कि, महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा। क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी। पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया। इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।