मां हिंदू तो पिता है मुस्लिम, जानिए किस धर्म को मानते हैं शाहरुख के बेटे आर्यन खान, मां गौरी ने किया था खुलासा!...
मुंबई I बॅालीवुड के अभिनेता शाहरुख खान पूरे चार साल बाद फिल्म 'पठान' से जोरदार कमबैक कर चुके हैं. फिल्म ने 5 दिनों में 545 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की बादशाहत आज भी कायम है. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान कुछ दिनों ड्रग्स से जुड़े एक मामले के चलते सुर्ख़ियों में आ गए थे.लेकिन आज हम आपको मीडिया खबर के मुताबिक के हवाले से यह बताने की कोशिश करेंगे कि आर्यन खान हिंदू है या फिर मुस्लिम, किस धर्म को मानते हैं? एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन की मां गौरी खान ने इस बात का खुलासा किया हैं.
दरअसल, आर्यन खान किस धर्म को मानते हैं इसका खुलासा खुद गौरी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान जहां मुस्लिम हैं वहीं गौरी हिंदू हैं. गौरी कहती हैं कि उनके घर में सभी त्यौहार फिर वो चाहे ईद हो या होली पूरे दिल से मनाए जाते हैं. गौरी ने आगे कहा था कि, 'आर्यन अपने पिता के काफी करीब हैं और उन्हें फॉलो करते हैं और वे खुद को मुसलमान मानते हैं'. गौरी से इंटरव्यू में यह भी पूछा गया था कि शादी के बाद वे कन्वर्ट क्यों नहीं हुईं ? इसके जवाब में गौरी ने कहा था कि, 'मैं शाहरुख़ से बेहद प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि मैं उनका धर्म अपना लूं? ठीक यही बात शाहरुख़ पर भी लागू होती है'. शाहरुख़ की बेटी सुहाना जब छोटी थीं तन उनसे स्कूल में एक फॉर्म भरवाया जा रहा था, इस फॉर्म में एक जगह उन्हें अपना धर्म यानी रिलीजन बताना था. सुहाना ने मासूमियत से अपने पिता से पूछा कि रिलीजन क्या होता है ? जिसके जवाब में किंग खान ने कहा था कि हम इंडियन हैं और हमारा कोई रिलीजन नहीं है.