भतीजे आदिनाथ को सौंपी गईं लता मंगेशकर की अस्थियां, भाई हृदयनाथ के परिवार ने निभाई हैं रस्में... देखें VIDEO
मुंबई 7 फरवरी 2022 I लता मंगेशकर का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत ढेरों सेलेब्रिटीज और राजनेता उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सोमवार को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर अंतिम संस्कार के बाद के अनुष्ठान करते और अस्थियां ले जाते दिखाई पड़े। आदिनाथ मंगेशकर लता मंगेशकर के छोटे भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं। वह सोमवार को अंतिम संस्कार वाली जगह से अस्थि कलश ले जाते दिखे। असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघवकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, 'हमने अस्थिकलश आदिनाथ को सौंप दिया है। वो लता मंगेशकर के भाई और म्यूजिक कंपोजर ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं।' क्योंकि लता मंगेशकर जीवन भर अविवाहित थीं इसलिए उनके भाई का परिवार ही उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी सभी चीजें कर रहा है।
भतीजे आदिनाथ मंगेशकर लता जी की अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे। अस्थियां लेकर आदिनाथ, लता मंगेशकर के निवास 'प्रभु कुंज' जाएंगे। आदिनाथ, लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं। वह भी पिता और बुआ की तरह सिंगर ही हैं। वहीं लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस और संगीत प्रेमियों ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का अंतिम संस्कार जिस जगह पर किया गया, वहीं पर उनका स्मृति स्थल बनाया जाए। बता दें कि शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का स्मृति स्थल बना हुआ है। बाल ठाकरे के बाद लता मंगेशकर दूसरी हस्ती हैं, जिनका शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हुआ, जहां बाल ठाकरे का हुआ था।
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ शिवाजी पार्क स्टेडियम ले जाया गया। जिस वाहन से उनके पार्थिव शरीर को स्टेडियम ले जाया गया, वह सफेद फूलों से सजाया गया था और उनकी एक विशाल तस्वीर भी लगाई गई थी। पुलिस कर्मियों के साथ मार्च करने के दौरान उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया था। अंतिम संस्कार में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, सचिन तेंदुलकर, अनुराधा पोडवाल, शंकर महादेवन और विद्या बालन समेत ढेरों सेलेब्रिटीज और राजनेता मौजूद थे। उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे, पीयूष गोयल और शरद पवार सहित तमाम मंत्री भी यहां पर लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे। सफेद कपड़े पहने 8 पुजारियों ने अंतिम संस्कार किया। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने चिता को मुखाग्नि दी।
#LataMangeshkar की अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचा परिवार #LataDidi pic.twitter.com/PE7B10BWdh
— NBT Entertainment (@NBTEnt) February 7, 2022