Begin typing your search above and press return to search.

क्या आपको याद है क्षमा बिंदु!...खुद से रचाई थी शादी, अब सोशल मीडिया पर किया कुछ ऐसा, देखकर लोग हुए दंग

क्या आपको याद है क्षमा बिंदु!...खुद से रचाई थी शादी, अब सोशल मीडिया पर किया कुछ ऐसा, देखकर लोग हुए दंग
X

Kshama Bindu

By NPG News

मुंबई I देश भर में करवा चौथ मनाया गया था. आमतौर पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आपको याद होगा इस साल जून में वडोदरा की क्षमा बिंदु ने खुद से शादी की थी. अब इस महिला ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया था. 24 साल की क्षमा बिंदु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करवा चौथ की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.

दरअसल, करवा चौथ पर क्षमा बिंदु ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. इनमें वह लाल रंग की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में उनके हाथ में छलनी भी नजर आ रही है, जिससे वह शीशे में खुद को देख रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में क्षमा ने लिखा है- आज पहला करवा चौथ मनाया, मैंने खुद को आईने में देखा, अपना खोया गुरूर नजर आया, हैप्पी करवा चौथ.' वड़ोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु के इंस्टाग्राम पर 30 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. बीते दिन उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह साड़ी पहने सजी-धजी नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे उम्मीद है कि आप भी अपना पहला प्यार हैं. किसी वीडियो में क्षमा झील के किनारे बैठीं दिखाई दे रही हैं तो किसी में समुद्र किनारे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अलग-अलग तरह की ड्रेस में फोटोशूट करवाया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. देखिए वीडियो...

Next Story