Begin typing your search above and press return to search.

Kuldeep-Vanshika: कुलदीप ने मंगेतर वंशिका के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीर, कुछ देर बाद डिलीट किया

Kuldeep-Vanshika: कुलदीप ने मंगेतर वंशिका के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीर, कुछ देर बाद डिलीट किया
X

Kuldeep-Vanshika

By Supriya Pandey

भारतीय स्पीनर कुलदीप यादव ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की फिर कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी। वे अभी इंग्लैड के दौरे पर हैं और इंग्लैड जाने से पहले ही उन्होने अपनी दोस्त वंशिका से लखनऊ में एक निजी समारोह में सगाई की थी। 4 जून को हुए इस समारोह में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। कुलदीप ने फोटो पोस्ट की और साथ में लिखा यू एंड मी फॉरएवर... रविवाद देर रात कुलदीप ने वंशिका के साथ दो तस्वीरें साझा की थीं।

तस्वीरों में आप देख पा रहे होंगे कि वंशिका ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीर में कुलदीप ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। ये पोस्ट वायरल होने लगी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया के फैंन्स के निगाहों से उनकी तस्वीर नहीं बच सकी जब कुलदीप ने पोस्ट डिलीट की तो उनके फैन्स ने उन्ही के द्वारा शेयर किए तस्वीर को पोस्ट कर कुलदीप से सवाल भी पूछा। काफी लोग कुलदीप को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं।

जानकारी है कि कुलदीप की शादी नवंबर में संभावित है लेकिन कुलदीप में सोशल मीडिया पर पोस्ट क्यों डिलीट किया ये भी चिंता का विषय है, हालांकि उन्होने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर कुलदीप के फैन्स कमेंट कर रहे हैं। बताया जाता है कि वंशिका लखनऊ की रहने वाली हैं और उनके पिता एलआईसी में काम करते हैं। वंशिका ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं।

कुलदीप और वंशिका बचपन के दोस्त हैं और दोनो की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदली फिर दोनो से सगाई कर ली। पहले तो ये चर्चा थी कि सगाई के बाद ही दोनों की शादी होगी लेकिन कुलदीप के इंग्लैड दौरे की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हैं।

Next Story