Begin typing your search above and press return to search.

कियारा आडवाणी ने कहा: महिलाओं से जुड़ा हर मुद्दा अहम, मुझे लड़की होने पर गर्व है

कियारा आडवाणी ने कहा: महिलाओं से जुड़ा हर मुद्दा अहम, मुझे लड़की होने पर गर्व है
X
By NPG News

मुंबई 16 नवंबर 2021 I बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लड़की होने पर गर्व है और वह इसे लेकर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं कर सकती हैं। फिल्म शेरशाह में डिंपल चीमा का किरदार निभाने वाली कियारा आडवाणी जल्द ही 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'आरसी -15' फिल्लों में नजर आएंगी। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लड़की होने पर गर्व है और वह इसे लेकर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं कर सकती हैं। फिल्म शेरशाह में डिंपल चीमा का किरदार निभाने वाली कियारा आडवाणी जल्द ही 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'आरसी -15' फिल्लों में नजर आएंगी। शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म कामयाब साबित हुई थी। यह फिल्म कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर बनी थी।

कियारा का कहना है कि उन्हें अभी एक्शन फिल्म करनी है और उनके कई ड्रीम रोल्स हैं जिन्हें निभाना है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं और पीरियड फिल्मों का भी हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें एक करके इन सभी किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शेरशाह उनके करियर की अहम फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म उनके दिल के करीब है। कहानी की वजह से इस फिल्म की अहमियत बढ़ जाती है, क्योंकि यह असल कहानी पर आधिकारित है।

उन्होंने कहा, फिल्म शेरशाह को दर्शकों का जो प्यार मिला, वह अभिभूत करने वाला है। हालांकि वह यह भी मानती हैं कि हर फिल्म की सफलता का दौर सीमित होता है। एक के बाद दूसरी फिल्म के सफर पर आगे चलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ा हर मुद्दा अहम है। चाहे वह महिलाओं की शिक्षा, अधिकार और इच्छाओं की ही बात क्यों न हो। उन्होंने कहा, कम ही ऐसे हीरोज हैं, जो एक फीमेल लीड स्क्रिप्ट पर काम करने को राजी होते हैं। उम्मीद है कि यह चीजें जल्द ही बदल जाएं।

Next Story