Khushi Mukherjee Video: पुलिस वालों से भिड़ीं एक्ट्रेस: बीच सड़कों पर किया जमकर तमाशा, गुस्साए लोग बोले- मार खाकर जाएगी ये…
Khushi Mukherjee Video: पुलिस वालों से भिड़ीं एक्ट्रेस: बीच सड़कों पर किया जमकर तमाशा, गुस्साए लोग बोले- मार खाकर जाएगी ये…

Khushi Mukherjee Video: मुंबई। अपने अतरंगी अंदाज और अटपटे ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरने वाली टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस बार वजह नई और अलग है. जी हां, इस बार वो अपने कपड़ों नहीं, बल्कि अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस खुशी ने मुंबई की सड़क पर जमकर तमाशा करती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए जानते है क्या है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक नीली मर्सिडीज सेडान, जिसके बारे में दावा किया गया है कि वो खुशी की है. टकराव के दौरान सड़क के किनारे खड़ी दिखाई देती है. गुस्से में खुशी को ये कहते हुए सुना जा सकता है- सबको दिवाली मनाना है,मेरी गाड़ी ठोक के चला गया और तुमको यहां पटाखा बेचना है.टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा चालक के भाग जाने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. खुशी की बात के बाद वेंडर को कहते हुए सुना जा रहा है- इसको समझाओ, इसका ज्यादा हो रहा है, मार खा के जाएगी अब. नीचे देखिए वीडियो...
बता दें कि, वही एक्ट्रेस खुशी उस जगह पर मौजूद एक पुलिस ऑफिसर के साथ तीखी नोकझोंक कर रही है. वो चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है- ये लोग जो करते हैं वो चलते हैं? मेरी गाड़ी ठोक के गया रिक्शा वाला. आपका 100 नंबर नहीं लगता। मेरी गाड़ी क्यों रुकी? ऑफिसर को उन्हें शांत करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. लेकिन ख़ुशी पटाखे फेंकना जारी रखती है. जिससे बहस और बढ़ जाती है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब का है लेकिन पटाखे देखकर कहा जा सकता है कि ये हाल ही का मामला है.
