Begin typing your search above and press return to search.

Khushali Kumar News: जमा देने वाली ठंड में गोताखोर का रोल निभा खुशाली कुमार के छूटे पसीने...

Khushali Kumar News: जमा देने वाली ठंड में गोताखोर का रोल निभा खुशाली कुमार के छूटे पसीने...
X
By p gopal
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Khushali Kumar News: मुंबई। 24 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'स्टारफिश' की स्टार खुशाली कुमार इस फिल्म में अपने चैलेंजिंग रोल को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि माल्टा की खून जमा देनी वाली ठंड में डाइवर (गोताखोर ) का रोल करना, टेक पर टेक देना आसान नहीं था। लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद जब वे उन शूट्स को याद कर रही हैं तो बहुत रोमांच का अनुभव कर रही हैं।

खुशाली कुमार बताती हैं कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक कमर्शियल डाइवर (गोताखोर) की है, जो अपने मनोरंजन या मजे के लिए डाइव नहीं करती है, बल्कि यह उसका पेशा है। वे कहती हैं कि शूटिंग के दौरान माल्टा में समुद्र का पानी इतना ठंडा था। कि बार-बार रीटेक्स देने और पानी में जाने से शरीर में सूजन आ जाती थी, सांसें भी फूलने लगती थीं। वे हंसते हुए कहती हैं कि एक टाइम ऐसा भी आया कि मेरे मुंह से निकल गया कि ये मैंने किस तरह की स्क्रिप्ट चुन ली। लेकिन आखिर मैं तारा ( फिल्म में उनका किरदार) के रोल में ढल गई और मुझे बहुत मज़ा आया। वे कहती हैं कि स्टारफिश मेरे लिए एक जुनूनी प्रोजेक्ट की तरह थी जिसके लिए मैंने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से अपना सब कुछ दे दिया। देखिए वीडियो...

खुशाली टीम से मिले सपोर्ट से भी बहुत खुश हैं। वे कहती हैं कि जब भी वे शॉट के बाद पानी से बाहर आती थीं तो सेट पर हर कोई ताली बजाता था और उनकी सराहना करता था। यह सब यादगार और बहुत उत्साहित करने वाला था। बता दें कि 24 नवंबर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में खुशाली के साथ अभिनेता एहान भट्ट, तुषार खन्ना और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Next Story