मुंबई I भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. नवादा में खेसारी लाल के एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल के प्रोग्राम में शामिल होने के लिये कोडरमा और गया से भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. देर रात खेसारी लाल ने इवेंट में शिरकत की. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, खेसारी लाल यादव का ये कार्यक्रम बिहार के नवादा जिले के तिलैया गांव के मैदान में रखा गया था. इवेंट का आयोजन छठ पूजा के शुभ मौके पर हुआ था. पर किसी ने नहीं सोचा था कि त्योहार के दिन खेसारी लाल के कार्यक्रम में इतनी भगदड़ मच जायेगी. लोगों को जैसे ही पता चला कि गांव में खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम रखा गया है. उन्हें देखने-सुनने के लिये भीड़ इक्ठ्ठा हो गई. आलम ये था कि लोग खेसारी लाल को सुनने-देखने के लिये टॉवर पर चढ़ गये थे. कार्यक्रम में इतने ज्यादा लोग थे कि टॉवर के बाद कई लोग पेड़ पर भी चढ़े दिखे. यहां तक बेकाबू को भीड़ को राज्य की पुलिस भी काबू में नहीं कर पा रही थी. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का इवेंट मंगलवार रात 12 बजे के करीब शुरू हुआ था. खेसारी लाल के पहुंचने के बाद कुछ देर तक प्रोग्राम चला. इसके बाद हर ओर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों को नियंत्रित करने के लिये मौके पर वहां पुलिस भी पहुंची. पर कोई पुलिस की बात सुनने को राजी नहीं था. इसलिये पुलिस को अंत में लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस दौरान 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये. क्षमता से अधिक भीड़ के वीआईपी मंच पर चढ़ जाने से मंच टूट गया. देखिए वीडियो...
खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ pic.twitter.com/3iDzZUkl4B
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) November 2, 2022
नवादा में खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ pic.twitter.com/77FgCTHHUJ
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) November 2, 2022
खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव भी आए थे। pic.twitter.com/gGnRWwNXo7
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) November 2, 2022