Khesari Lal Video Viral: पवन के बाद अब खेसारी लाल का अश्लीलता वीडियो वायरल, फीमेल फैन से की गंदी हरकत...
Khesari Lal Video Viral: पवन के बाद अब खेसारी लाल का अश्लीलता वीडियो वायरल, फीमेल फैन से की गंदी हरकत...

Khesari Lal Video Viral: मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले पावर स्टार पवन सिंह का अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते हुए एक इवेंट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ-साथ फिल्म जगत में भी जमकर बवाल मच गया था. वही अब भोजपुरी के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव का भी कुछ ऐसा ही एक गंदी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर एक इवेंट के दौरान एक फीमेल फैन के साथ कुछ ऐसी अश्लीलता हरकत की है. जिसे देखने के बाद एक्टर खेसारी लाल की आलोचना हो रही है. आइए जानते है...
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर रीसर्फेस हुई इस वायरल क्लिप में खेसारी लाल यादव स्टेज पर अपनी फीमेल फैंस को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि वह जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. खेसारी लाल यादव वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, "यह बड़ी है कि छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है. हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है." इसके बाद खेसारी स्टेज पर इन लड़कियों को आकर गले लगने के लिए इनवाइट करते हैं. फीमेल फैन के गले लगते ही खेसारी लाल यादव माइक पर कहते हैं, "आओ, आहा.." इसके बाद खेसारी लाल यादव ने कहा, "जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी. जहां चाहता हूं वहीं पकड़ लेता हूं." वीडियो के चलते अब पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव को भी सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक फॉलोअर ने खेसारी और पवन सिंह जैसे भोजपुरी एक्टर्स की ऐसी हरकतों को चीप बताया है. बात पवन सिंह वाली घटना की करें तो वीडियो के वायरल होने के बाद अंजली ने भी सोशल मीडिया पर आकर अनाउंस किया कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. यहां देखिए वीडियो...
What Khesari Lal Yadav did with this girl is more shameless or similar to what Pawan Singh did. These so called Bhojouri superstars are so cheap. #PawanSingh #khesarilalyadav pic.twitter.com/C1ugsrN5mJ
— Avinash Choubey (@avinashchoubey) August 31, 2025
बता दें कि, अंजली ने इस घटना के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "मैंने तय किया है कि मैं अब इस इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी." कुछ ही देर बाद पवन सिंह ने भी इस घटना को लेकर माफीनामा जारी कर दिया और कहा, "अंजली जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत नजरिया नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद, अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं."
भोजपुरी सिनेमा इसीलिए दुनियाभर में बदनाम है क्योंकि इसमें भोंडी और अश्लील सामग्री परोसी जाती है.. इसके अभिनेता खुलेआम अश्लीलता करते हैं.. बिना झिझक.. बिना शर्म..
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) August 30, 2025
पवन सिंह जी, आप होंगे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार लेकिन हमारे लखनऊ में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी.. छी है आप पर..… pic.twitter.com/wUzTqBcbpf
कुछ देर बाद अंजली ने भी सोशल मीडिया पर पवन सिंह की माफी स्वीकार कर ली और लिखा, "पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती. जय श्री राम" हालांकि अंजली ने किस्सा खत्म कर दिया, लेकिन उधर खेसारी वाले वीडियो पर ट्रोलिंग जारी है.
स्टेज पर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने जिन एक्ट्रेस अंजली राघव को बिना उनकी परमिशन के छुआ था उन्होंने अब चुप्पी तोड़ी है और जो कहा है उसकी तारीफ होनी चाहिए और बात सबतक पहुंचनी चाहिए...और उनके भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने पर अफसोस करना चाहिए... #pawansingh pic.twitter.com/X2D1H6iZad
— Saurabh (@sauravyadav1133) August 30, 2025
