Begin typing your search above and press return to search.

KGF- रॉकी भाई बनने का चढ़ा जुनून...15 साल के लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, खतरे में पड़ गई जान... जानिए क्या है पूरा मामला

KGF- रॉकी भाई बनने का चढ़ा जुनून...15 साल के लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, खतरे में पड़ गई जान... जानिए क्या है पूरा मामला
X
By NPG News

मुंबई 29 मई 2022 I एक्टर यश का सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ' में रॉकी भाई के किरदार से खतरे में पड़ गई 15 वर्षीय के छात्र की जान. उसे अस्पताल पहुंच गया. जानिए पूरा मामला

दरअसल, युवक ने एक दिन में फिल्म KGF Chapter 2 तीन बार देखा। इस दौरान वह फिल्म के लीड कैरेक्टर रॉकी भाई से इस कदर प्रभावित हुआ कि उसी की नकल में एक पूरी पैकेट सिगरेट पी लिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे गले में तेज दर्द और खांसी होने लगी। माता-पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शनिवार को हैदराबाद के सेंचुरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि किशोर का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई है।

Next Story