Begin typing your search above and press return to search.

KBC 14: 12वीं पास महिला बनीं करोड़पति, 22 बाद पूरा हुआ सपना, संघर्ष की कहानी कर देगी हैरान... जानिए आखिर कौन हैं ये महिला

KBC 14: 12वीं पास महिला बनीं करोड़पति, 22 बाद पूरा हुआ सपना, संघर्ष की कहानी कर देगी हैरान... जानिए आखिर कौन हैं ये महिला
X

कविता चावला , KBC 14

By NPG News

मुंबई I सोनी टीवी के मशहूर क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अपनी पहली करोड़पति मिल गई है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाली कविता चावला ने एक करोड़ रूपए अपने नाम कर दिए हैं. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो की ये करोड़पति महिला कंटेस्टेंट क्या एक करोड़ के आगे का पड़ाव यानी 7.5 करोड़ रूपए के लिए पूछे जाने वाले सवाल का सही जवाब देंगी या 1 करोड़ रूपए लेकर शो को क्विट करेंगी.

कौन हैं कविता चावला:- अपनी जर्नी शेयर करते हुए कविता बताती हैं, मेरे मायके की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं थी. हम चार भाई बहन हैं, मां सिलाई का काम किया करती थी. उसी की कमाई से हम भाई-बहनों की परवरिश हुई है. उनकी मदद करने के लिए मैंने भी सिलाई का काम शुरू कर दिया था. मैं क्लास 12वीं के बाद से ही मां के साथ इस काम में लग जाया करती थी. मैं आठ घंटे सिलाई करती थी, जिसके मुझे 20 रुपये मिलते थे. बीस रुपये से तीन लाख बीस हजार का जो सफर रहा है, उसमें मुझे तीस साल लग गए हैं. वो मेरी पहली कमाई थी, जो केबीसी के प्लेटफॉर्म से मिली थी. अब तो इस सीजन में मैंने एक करोड़ जीत लिया है. मैं 2000 से ही इस शो में हिस्सा बनने की तैयारी कर रही थी. जब मैंने पहली बार देखा, तो निर्णय कर लिया था कि इसमें एक दिन जो जाना है. देखिए वीडियो...

उस वक्त जहां से कुछ भी मिल जाता, मैं पढ़ने लगती थी. न्यूजपेपर की कटिंग रखना, बच्चे को पढ़ाते-पढ़ाते खुद भी पढ़ना. आप यकीन मानें, मैंने 12वीं की है लेकिन मैं 22 साल तक पढ़ाई करती रही वो भी बिना किसी डिग्री के. इस दौरान मैंने बहुत कुछ बलिदान दिया है, खासकर नींद की कुर्बानी, लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था. मेरी दुनिया केवल घर और केबीसी की तैयारी तक ही सीमित होकर रह गई थी. लोगों को हमेशा बहाने बता कर पढ़ाई करती थी. मैंने केवल अपने पति को कॉल कर अपने जीतने की जानकारी दी थी. मेरे सास-ससुर या परिवार को मैं सरप्राइज देना चाहती थी. मैं चाहती थी कि वो शो देखकर शॉक्ड हो जाएं लेकिन शो का प्रोमो जब आया, तो लोगों को भनक लग गई फिर मैंने उन्हें जीतने वाली बात बताई. वो बहुत खुश हैं, उन्होंने मुझे मेहनत करते हुए देखा था, वो कहते हैं कि चलो तुम्हें मेहनत का फल मिल गया. वहीं जीते हुए पैसे को लेकर कविता कहती हैं, मेरा बेटा 22 साल का है. उसकी पढ़ाई के लिए हमने काफी सारा लोन लिया था. उसे सबसे पहले क्लीयर करेंगे. इसके बाद उसके यूके की पढ़ाई के लिए जितने पैसे लगने हैं, उसके लिए पैसे बचाए हैं.

Next Story