Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ बनने वाली हैं मां, जल्द गूंजेगी घर में किलकारियां, जानिए कब देंगी पहले बच्चे को जन्म...
Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ बनने वाली हैं मां, जल्द गूंजेगी घर में किलकारियां, जानिए कब देंगी पहले बच्चे को जन्म...

Katrina Kaif Pregnant: मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल बॉलीवुड के दमदार कपल में से एक है. वही लंबे समय से बॉलीवुड की चिकनी चमेली के नाम से इंडस्ट्री में तहलका मच देने वाली कैटरीना अब इस समय किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और पब्लिक इवेंट्स से भी कोसों दूर हैं. लेकिन अब इस बीच कपल कैटरीना और विक्की को लेकर एक बड़ी खुशखबरी का पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, कैटरीना प्रेग्नेंट हैं और शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. तो आइए जानते है कब कैटरीना और विक्की करेंगे पहले बच्चे का वेलकम?...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विक्की से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है की एक्ट्रेस कैटरीना इस समय प्रेग्नेंट है, और यहां भी बताया कि कैटरीना और विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे है. अक्तूबर-नवंबर के बीच वह फैंस को गुड न्यूज दे सकते है. कैटरीना की प्रेग्रेंसी की अरकालें लंबे समाया से चल रही है, लेकिन अब तक दोनों ने इस पर कन्फर्म नहीं की है, लेकिन अब कपल के एक बेहर करीबी सूत्र ने कैटरीना की प्रेग्रेंसी कन्फर्म की है. रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की के करीबी ने कन्फर्म किया है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट है और ड्यू डेट अक्टूबर या नवंबर में हो सकती है. हलांकि कपल ने अब भी इन खबरों पर चुप्पी साध राखी है, वही ये भी दावा किया है कि कैटरीना डिलीवरी के बाद लंबे मेटर्निटी ब्रेक पर जा सकती है.
आपको ये भी बात दें कि, कैटरीना के लिए प्रेग्रेंसी की अफवाहें नई नहीं है. इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्रेंसी के चर्चे हो चुके है. विक्की की "बैड न्यूज" के दौरान भी कैटरीना की प्रेग्रेंसी की अफवाहें जोरों पर थी. जिस पर खुद एक्टर विक्की ने कहा था कि- "अभी बैड न्यूज एंजॉय कीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरुर शेयर करेंगे.
