Begin typing your search above and press return to search.

11 हजार की न्योन बिकिनी में कटरीना कैफ ने हाई किया टेंपरेचर, विक्की कौशल से दूर यूं लिए मजे... देखे PHOTOS

11 हजार की न्योन बिकिनी में कटरीना कैफ ने हाई किया टेंपरेचर, विक्की कौशल से दूर यूं लिए मजे... देखे PHOTOS
X
By NPG News

मुंबई 27 जनवरी 2022 I कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले महीने शादी की. वह हनीमून पर मालदीव गई थीं. बताया जा रहा है वह ब्रांड शूट के लिए मालदीव गई थी, जहां से वह लगातार फोटो और वीडियो भी शेयर कर रही हैं. कैटरीना कैफ एक ने स्मिमसूट में अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह कमाल के अंदाज में नजर आ रही हैं. Katrain Kaif की इन फोटो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होंने उनकी इस फोटो में मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'उर्फी जावेद को कॉपी करना है इनको भी.' इस तरह उनकी इस फोटो पर दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं.

बिकिनी में छाया कटरीना का लुक :- कटरीना फोटो में ब्लू बिकिनी टॉप और मल्टी कलर बिकिनी बॉटम में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश बिकिनी के साथ व्हाइट शियर शर्ट भी कैरी है, जो उनके बिकिनी लुक को काफी हाईलाइट कर रही है. एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- Seas the day 🤍💙💚🌊. एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी बीच लुक के साथ अपने मेकअप को नेचुरल रखा है. न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा में कटरीना काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल को भी ओपन मेसी लुक दिया है, जो उनकी बीच वियर के साथ काफी जंच रहा है. कि आप भी कटरीना की तरह इस बिकिनी लुक को अपने लिए स्टाइल कर सकती हैं. आपको अगर कटरीना की ये न्योन बिकिनी पसंद आ रही है तो देर मत करिए, जल्दी से ऑनलाइन खरीद लीजिए. इस बिकिनी का प्राइज 10,900 रुपये है.




कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास काफी सारी फिल्में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म भूत पुलिस, टाइगर 3, मेरी क्रिसमस और जी ले जरा में दिखाई देंगी. रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 के ज्यादातर सीन्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है




Next Story