Katrina And Vicky in Son: कैटरीना कैफ बनी मम्मी, खुशी से झूमे विक्की कौशल, जानिए एक्ट्रेस ने किसको दिया जन्म...
Katrina And Vicky in Son: कैटरीना कैफ बनी मम्मी, खुशी से झूमे विक्की कौशल, जानिए एक्ट्रेस ने किसको दिया जन्म...

Katrina And Vicky in Son: मुंबई। बॉलीवुड की शानदार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर एक बड़ी गुड न्यूज खबर सामने आया है. बीते शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को 42 की उम्र में कैटरीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. वही विक्की कौशल के साथ-साथ इस खबर को सुनते ही उनके फैंस भी झूम उठे है. और कमेंट करके बढ़े सारी बधाई भी दे रहे है. इस खुशखबरी की जानकारी एक्ट्रेस के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. आइए जानते है आखिर एक्ट्रेस ने किसे दिया है जन्म लड़का है या फिर लड़की...
जानकारी के मुताबिक, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारा प्यारा सा खुशियों का पिटारा आ चुके हैं. इट्स बेबी बॉय. 7 नवंबर.’ उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैस्ड’. कपल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों की बधाइयों की बाढ़ आ गई है. मनीष पॉल, गुनीत मोंगा सहित कपल के चाहने वालों ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है. नीचें देखिए पोस्ट...
बता दें कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशन ने 23 सितंबर 2025 को नवरात्रि के दूसरे दिन के शुभ मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. हालांकि बीते काफी समय से कपल की प्रेग्नेंसी के रूमर्स चल रहे थे. कपल ने काफी समय तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा था. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी रचाई थी. कैटरीना और विक्की ने शादी में सब्यसाची के डिजाइन आउटफिट को कैरी किया था. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं.
