npg
मनोरंजन

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन करने जा रहे हैं शादी?...सिड-कियारा के बाद कार्तिक के ऐलान ने मचाई खलबली...जानें कौन बनेगी दुल्हन....

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन करने जा रहे हैं शादी?...सिड-कियारा के बाद कार्तिक के ऐलान ने मचाई खलबली...जानें कौन बनेगी दुल्हन....
X

Kartik Aaryan Ki Shadi - मुंबई I बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों हिंदी सिनेमा के उभरते हुए सितारे बने हुए हैं। पिछले साल अभिनेता की भूल भुलैया 2 सुपरहिट रही है। इस फिल्म ने खूब बंपर कमाई की है। कार्तिक ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेता के फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन को लेकर एक बड़ी खबर समाने आ रही है। हालांकि यह खबर फिल्म को लेकर नहीं बल्कि कार्तिक की शादी को लेकर है। खबर आई है कि अब कार्तिक आर्यन भी सिंगल से मिंगल होने जा रहे हैं। देखिए वीडियो...

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन एक अवॉर्ड के मंच पर ढोल नगाड़ों के साथ शानदाकर एंट्री करते हैं। इसके बाद कार्तिक आर्यन सबको नमस्ते कहते हैं। कार्तिक आर्यन कहते हैं 'आप सब सोच रहे होंगे मैं यहां बैंड बाजा लेकर क्यों आया हूं। अब देखिए न बॉलीवुड में एक बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं, सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके विकेट गिर रहे हैं, लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा। आपका ऐलिजिबल सिंगल कार्तिक आर्यन का अभी तक विकेट नहीं गिरा है, लेकिन अब मौसम बदल रहा है ये सख्त लड़का भी पिघल रहा है। मैंने भी सोचा शादी का लड्डू खाकर देख ही लेता लूं। प्यार का पंचनामा तो कर लिया, अब शादी का पंचनामा भी कर लेता हूं। इसलिए सबके सामने इस मंच को साक्षी मानकर आज मैं अपने सारे फैंस और इंडस्ट्री को ये न्यूज देना चाहता हूं कि मैं शादी करने जा रहा हूं।' कार्तिक आर्यन की बातों से अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद सेलिब्रिटीज खूब हंसते हैं।' इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो खुद अब एक्टर कार्तिक आर्यन ही बता सकते हैं।

Next Story