Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! हुआ केस, इस मशहूर निर्माता ने कहा- 25 करोड़ दो और माफी मांगो
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा और उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली LLB 3' के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स और कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे थे।

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा और उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली LLB 3' के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स और कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे थे। वहा, कॉमेडियन कीकू शारदा ने 'हेरा फेरी' के बाबूराव का गेटअप लिया और उस किरदार का स्पूफ वीडियो बनाया। अब फिल्म हेरा फेरी के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो की प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस भेजा है।
बाबूराव का स्पूफ बनाना पड़ा महंगा
फिरोज ने कपिल के शो और नेटफ्लिक्स पर बिना इजाजत बाबूराव के किरदार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अक्षय वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें कीकू शारदा को मशहूर बाबूराव के लुक में देखा गया है। इसी को लेकर अब विवाद छिड़ गया है।
फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो के निर्माताओं को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही आरोप लगाया गया है कि बिना इजाजत उनकी फिल्म के मशहूर कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस नोटिस में कहा गया कि बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है ये 'हेरा फेरी' की जान है और ये हमारी मेहनत का नतीजा है। बिना इजाजत कोई इसका गलत फायदा नहीं ले सकता।
नोटिस में कहा गया है कि किसी को भी कमर्शियल फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। कॉपीराइट एक्ट की धारा 14 का भी उल्लंघन हुआ, जो किरदार को पब्लिक में दिखाने और फिल्मों में इस्तेमाल करने के अधिकारों की रक्षा करता है। फिरोज ने नेटफिलक्स और प्रोडक्शन हाउस से मांग की है कि वे तुरंत बाबूराव किरदार वाले कंटेंट को दिखाना या बांटना बंद करें, इसे उनके प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और अन्य चैनलों से हटाएं।
फिरोज ने कपिल को नसीहत दी है कि लिखित रूप से वादा करें कि बिना अनुमति इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं होगा। साथ ही उन्हें 24 घंटे में माफी मांगने को कहा गया है।
नोटिस में 2 दिन के अंदर 25 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिरोज सिविल और क्रिमिनल कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। फिरोज की वकील सना रईस खान ने कहा कि ये चोरी कमर्शियल फायदे के लिए की गई है।
