Begin typing your search above and press return to search.

Kangana Slap Incident: कंगना के थप्पड़ कांड पर करण का बयान, एक्ट्रेस का नाम लिए ब‍िना बोले- ह‍िंसा गलत है...

Kangana Slap Incident: कंगना के थप्पड़ कांड पर करण का बयान, एक्ट्रेस का नाम लिए ब‍िना बोले- ह‍िंसा गलत है...

Kangana Slap Incident: कंगना के थप्पड़ कांड पर करण का बयान, एक्ट्रेस का नाम लिए ब‍िना बोले- ह‍िंसा गलत है...
X
By Gopal Rao

Kangana Slap Incident: मुंबई। पिछले सात साल से कंगना रणौत और करण जौहर के बीच एक मौखिक कोल्ड-वॉर चल रहा है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत ने कई मौकों पर करण जौहर के खिलाफ कई बातें बोली हैं वहीं करण भी कंगना को जवाब देने से पीछे नहीं हटे हैं, लेकिन आज कुछ अलग हुआ है. पिछले दिनों कंगना के साथ चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर एक घटना घटी थी. आज करण जौहर ने उसी विषय पर पहली बार कुछ कहा है. चलिए जानते हैं कंगना के थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ने क्या प्रतिक्रिया दी है...

दरअसल, करण जौहर और कंगना रनौत के बीच का विवाद पुराना है. गाह-बगाहे एक्ट्रेस उनपर नेपोटिज्म का परचम बुलंद करने के इल्जाम लगाती रहती हैं. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है, बावजूद इसके करण ने अपना सपोर्ट शो किया है. करण ने एक मीडिया इवेंट के दौरान कंगना के थप्पड़ कांड पर बात की. करण ने बिना कंगना का नाम लिए लेकिन उनका साथ देते हुए कहा- देखिए मैं किसी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं. चाहे वो भाषाई हो या फिजिकल हो. वैसे करण से पहले शबाना आजमी, आलिया भट्ट भी कंगना के साथ हुए हादसे को गलत ठहरा चुके हैं.

इतना ही नहीं ऋतिक रोशन ने भी एक स्वतंत्र पत्रकार के पोस्ट लाइक कर अपना सपोर्ट शो किया था. इस पोस्ट में लिखा था कि हिंसा किसी भी तरह से हो वो गलत है. खासकर तब जब कोई आपकी ही सुरक्षा का जिम्मेवार हो. वहीं शबाना ने लिखा था कि उन्हें कंगना रनौत से कोई लगाव नहीं है, लेकिन वह CISF कांस्टेबल द्वारा उन्हें थप्पड़ मारे जाने के जश्न का सपोर्ट नहीं करती हैं. मालूम हो, कंगना का शबाना, आलिया और ऋतिक से गहरा विवाद है.

बता दें, कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला कान्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई थी. कंगना दिल्ली, अपने सांसद पद की आईडी लेने के लिए निकली थीं. कंगना ने दिल्ली पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी के खिलाफ CISF के उच्च अधिकारियों से कम्प्लेंट भी की थी. महिला सुरक्षाकर्मी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो इस थप्पड़ को कंगना के दिए बयान का जवाब बता रही थी. कुलविंदर के मुताबिक उन्होंने कंगना को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आंदोलन में कुलविंदर की मां भी शामिल थीं. इस मामले पर काफी विवाद हुआ था, जहां कई सेलेब्स ने इस इंसीडेंट को गलत ठहराया था, वहीं म्यूजिक कम्पोजर विशाल डडलानी ने इसे सही ठहराते हुए महिला सुरक्षाकर्मी को जॉब ऑफर करने की बात तक कह डाली थी.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story