Begin typing your search above and press return to search.

Kangana Ranaut Reaction: फिल्मों की क्वीन, राजनीति में असहज, कंगना बोलीं-सोशल सर्विस मेरा बैकग्राउंड नहीं

Kangana Ranaut Reaction: फिल्मों की क्वीन, राजनीति में असहज, कंगना बोलीं-सोशल सर्विस मेरा बैकग्राउंड नहीं
X

Kangana Ranaut Reaction

By Supriya Pandey

Kangana Ranaut Reaction: बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं और इस बार उन्होने अपने राजनीतिक सफर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। अभिनेत्री ने राजनीति में खुद को असहज बताया है। अपने राजनीतिक सफर को लेकर अभिनेत्री ने हालही में एक पॉडकास्ट में अपनी बातें सामने रखी जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कंगना ने एक पॉडकास्ट में बयान दिया है कंगना ने अपने बयान में कहा है कि राजनीति से उन्हे खास आनंद नहीं मिला। आइए जानते हैं उन्होने और क्या बातें कही है।

कंगना ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि मुझे इसकी यानी राजनीति की आदत पड़ रही है। मैं नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें मजा आ रहा है। यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरा बैकग्राउंड कभी नहीं रहा। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं लोगों की सेवा करूंगी। कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी सक्रियता और सामाजिक मुद्दों पर उनके विचार रखना, संसद में जिम्मेदारी निभाने से बिल्कुल अलग है।

महिलाओं के अधिकारों पर खुलकर बोलने वाली कंगना ने बताया कि अब लोग उनसे स्थानीय समस्याएं लेकर सीधे संपर्क कर रहे हैं। मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, लेकिन यहां स्थिति अलग है। लोग मुझसे कहते हैं कि उनकी नाली टूटी है या सड़क खराब है। मैं उन्हें समझाती हूं कि ये पंचायत या राज्य सरकार का काम है, लेकिन वे कहते हैं-आपके पास पैसा है, आप क्यों नहीं करा देतीं।

जब कंगना से पूछा गया कि क्या वे खुद को भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया – मुझे नहीं लगता कि मैं इसके योग्य हूं। न ही मुझे इसका जुनून है। मैं एक स्वार्थी जीवन जीती आई हूं–बड़ा घर, बड़ी गाड़ी, हीरे-जवाहरात, खूबसूरत दिखना – यही मेरी प्राथमिकताएं रही हैं।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कंगना?

कंगना रनौत की आखिरी फिल्म इमरजेंसी थी, जिसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था और फिल्म का निर्देशन भी किया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में तनु वेड्स मनु 3 और इमली हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Next Story