Kangana Ranaut Lok Sabha Chunav: राजनीति में क्या रखने जा रही कंगना रनौत कदम!, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया बड़ा बयान...
Kangana Ranaut Lok Sabha Chunav: मुंबई I फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या अब राजनीति में कदम रखने की सोच रही हैं। क्या वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इलेक्शन लड़कर नेता के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। अपने बयानों और कामों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने हरिद्वार में अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कई खास बताई हैं।
कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, लेकिन 2024 में फिर से वही होगा जो 2019 में हुआ था।' बता दें कि कंगना रनौत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं और सोशल मीडिया पर भी वह उन्हें कई बार सपोर्ट कर चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन NDA ने कुल 353 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी। ऐसे में कंगना का मानना है कि एक बार फिर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर NDA की सरकार बन सकती है। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी इच्छा है कि वह केदारनाथ जाएं। इसके साथ ही वह उस गुफा में भी जाएंगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्यान लगाया था। हरिद्वार में कंगना रनौत ने दक्षिण काली मंदिर में पूजा की और वहां की गंगा आरती में भाग लिया था। बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है। कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल और महिमा चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगी।