Kangana-Amitabh Bachchan: क्यों हो रही अमिताभ से तुलना करने पर कंगना रनौत ट्रोल, क्या कहा ऐसा, विवादों में फंसीं गई एक्ट्रेस...देखें वीडियो...
Kangana-Amitabh Bachchan: क्यों हो रही अमिताभ से तुलना करने पर कंगना रनौत ट्रोल, क्या कहा ऐसा, विवादों में फंसीं गई एक्ट्रेस...देखें वीडियो...
Kangana-Amitabh Bachchan: मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं क्योंकि उन्हें बीजेपी ने अपने टिकट पर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। इन दिनों कंगना रनौत के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत का एक नया वीडियो सामने आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी तुलना सिनेमा की दुनिया के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से की है। आइए जानते हैं कि कंगना रनौत ने आखिर क्या कहा है।
क्या बोली कंगना रनौत:- कंगना रनौत ने अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान भाषण दिया जहां पर खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं, 'सारा देश हैरान है, कि वो कंगना रनौत, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं वेस्ट बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और सम्मान, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है तो वो मुझे मिलता है।' कंगना रनौत के इस वीडियो के वायरल होने के पर फैंस तो पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखिए वीडियो...
“Wherever I go, I get so much love, honestly, I'm like the Amitabh Bachchan of the cinema , but even bigger”
— Amock (@y0geshtweets) May 5, 2024
~ Drama Queen 😂
Even BJP supporters will choose Vikramaditya after repeatedly hearing her nonsense📌#LokSabhaElection2024 #KanganaRanaut pic.twitter.com/seQc5Hg0Sr
कंगना रनौत ने दागा सवाल:- कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, मैंने साफ कहा था कि भारत और इसके की राज्य हैं जहां मैं जाती हूं तो वहां एक आर्टिस्ट के तौर पर भावुक करने वाला प्यार और सत्कार मेरी कला और राष्ट्रवादिता के लिए मिलता है। न सिर्फ मेरी एक्टिंग बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरे काम को भी हर जगह तारीफ मिलती है। जिनको आपत्ति है उनसे मेरा एक सवाल है। भारत में बिग बी के बाद अगर मैं नहीं तो हिंदी फिल्मों से किसको सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है? खान लोगों को या कपूरों को? किसको? क्या मैं जान सकती हूं प्लीज, तो मैं खुद को करेक्ट कर लूंगी।
फिल्मों और राजनीति में बोली कंगना:- कंगना रनौत को लेकर काफी समय से कहा जा रहा था कि वह अपने फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की वजह राजनीति में आई हैं। इस पर कुछ दिनों पर कंगना रनौत ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि उनका राजनीति में आने का फैसला फिल्म की खराब परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था। कंगना रनौत ने शाहरुख खान करियर ग्राफ और अपनी फिल्मों 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' का हवाला देते हुए कहा था कि वर्ल्डवाइड फिल्म की सफलता में उतार-चढ़ाव आम है।