Begin typing your search above and press return to search.

Kalpana Raghavendra Suicide: फेमस सिंगर कल्पना ने आत्महत्या की कोशिश की, गंभीर हालत में सामने आया वीडियो, AR रहमान संग कर चुकी हैं काम...

Kalpana Raghavendra Suicide: फेमस सिंगर कल्पना ने किया आत्महत्या, गंभीर हालत में सामने आया वीडियो, AR रहमान संग कर चुकी हैं काम...

Kalpana Raghavendra Suicide: फेमस सिंगर कल्पना ने आत्महत्या की कोशिश की, गंभीर हालत में सामने आया वीडियो, AR रहमान संग कर चुकी हैं काम...
X
By Gopal Rao

Kalpana Raghavendra Suicide: मुंबई। जानी-मानी प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर कल्पना राघवेंद्र को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। सिंगर ने मंगलवार देर रात को अपने घर में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो पाया कि कल्पना बेहोशी की हालत में थीं और कथित तौर पर उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस उन्हें एक निजी अस्पताल ले गई। कल्पना का अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज चल रहा है। उनके पति चेन्नई में थे और अब हैदराबाद लौट रहे हैं। गायिका के आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। फिलहाल कल्पना की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के तहत गायिका द्वारा यह कदम उठाने के पीछे के कारणों की पुष्टि की जा रही है। प्रसिद्ध गायिका सुनीता और श्री कृष्णा ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से कल्पना की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।

बता दें, कल्पना ने तेलुगु में कई गाने गाए हैं। उनके लोकप्रिय ट्रैक में चिरंजीवी अभिनीत 'इंद्रा' का 'अम्मादु अप्पाच्ची नुव्वंतने पिची' और रवि तेजा अभिनीत 'वेंकी' का 'गोंगुरा थोटा काडा कपू काशा' शामिल हैं। उनके दोनों ही गाने सुपरहिट रहे हैं और लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया। 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम भी कल्पना ने जीता था। गायिका टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं, वो भी प्ले बैक सिंगर रहे हैं। ने 5 साल की उम्र में अपना गायन करियर शुरू किया और 2013 तक 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड किए। उन्होंने आखिरी बार फिल्म केशव चंद्र रामावत, तेलंगाना तेजम के लिए एक ट्रैक गाया था। इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गजों के साथ भी ये काम कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि गायिका 1986 में कमल हासन अभिनीत फिल्म पुन्नगई मन्नान में भी एक छोटी भूमिका में दिखाई दी थीं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story