Begin typing your search above and press return to search.

Jurassic World Rebirth World Wide Collection: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने ग्लोबली मचाया धमाल, 2,656 करोड़ की कमाई से रचा इतिहास

Jurassic World Rebirth World Wide Collection: हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म ने दर्शकों को एक बार फिर डायनासोर की दुनिया में लौटा दिया है। रोमांच और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही अच्छी कमाई कर ली है और इसे दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के वीएफएक्स, कहानी और स्टारकास्ट की जमकर सराहना की जा रही है।

Jurassic World Rebirth World Wide Collection: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने ग्लोबली मचाया धमाल, 2,656 करोड़ की कमाई से रचा इतिहास
X
By Supriya Pandey

Jurassic World Rebirth World Wide Collection: हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म ने दर्शकों को एक बार फिर डायनासोर की दुनिया में लौटा दिया है। रोमांच और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही अच्छी कमाई कर ली है और इसे दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के वीएफएक्स, कहानी और स्टारकास्ट की जमकर सराहना की जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका-

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। फिल्म ने ग्लोबली महज पांच दिनों में 318.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,656 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 4 जुलाई को फिल्म दुनियाभर में रिलीज की गई थी और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसने पहले ही हफ्ते में 80 से ज्यादा देशों में नंबर 1 डेब्यू किया। अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने 147.3 मिलियन डॉलर यानी 1,230 करोड़ की कमाई की। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसे चीन, भारत, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया जैसे देशों से फिल्म ने 171 मिलियन डॉलर यानी 1,426 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

सबसे ज्यादा चीन से आया कलेक्शन-

सबसे ज्यादा विदेशी कलेक्शन चीन से आया, जहां फिल्म ने अकेले 41.5 मिलियन डॉलर, करीब 346 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इसके अलावा यूरोप, साउथ अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ इस फ्रेंचाइज़ी की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड बन गई है। इससे पहले 2015 में आई Jurassic World ने $524.9 मिलियन की ओपनिंग की थी, जो अब भी रिकॉर्ड है। लेकिन Rebirth की शुरुआत यह साबित करती है कि डायनासोर का जादू आज भी कायम है।

भारत में भी हुई जबरदस्त कमाई-

भारत में इस फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है और शुरुआती तीन दिनों में यहां से 36.21 करोड़ की कमाई हुई है। खासकर मेट्रो शहरों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 70 प्रतिशत तक रही। यदि फिल्म का यही ट्रेंड जारी रहा, तो यह जल्द ही 1 बिलियन क्लब में शामिल हो सकती है। 1 बिलियन यानी 8 हजार करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की क्लब में ये फिल्म शामिल हो सकती है। आने वाले वीकेंड्स और छुट्टियों के दौरान फिल्म की कमाई में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्टारकास्ट और बजट की भव्यता-

फिल्म में हॉलीवुड के जाने-माने सितारे स्कारलेट जोहानसन, माहेरशाला अली और जोनाथन बेली अहम भूमिकाओं में हैं। इनकी दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को थियेटर तक खींचने में सफल रही है। फिल्म का कुल बजट 180 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1537 करोड़ रुपये है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी और महंगी हॉलीवुड फिल्मों में शुमार हो गई है।

कंटेंट, इमोशन और विजुअल ट्रीट का बेहतरीन मिश्रण-

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ केवल एक विजुअल धमाका नहीं है, बल्कि इसकी कहानी में इमोशन, इंसानी रिश्ते और जीव विज्ञान के गंभीर सवाल भी शामिल हैं। फिल्म ने न केवल बच्चों को बल्कि व्यस्क दर्शकों को भी प्रभावित किया है। VFX का इस्तेमाल इस बार और अधिक रियलिस्टिक और ग्रिपिंग किया गया है। डायनासोर की हलचल, जंगल के दृश्य, और एक्शन सीक्वेंस ने स्क्रीन पर जान डाल दी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के साउंड डिज़ाइन और ग्राफिक्स को लेकर काफी तारीफ हो रही है।

Next Story