Jiah Khan Suicide Case : एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली बरी, इतने साल बाद आया फैसला, जानिए पूरा मामला
Jiah Khan Suicide Case : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है। एक्ट्रेस जिया खान मौत मामले में मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने एक्टर सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है।

Jiah Khan Suicide Case : एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है। एक्ट्रेस जिया खान मौत मामले में मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने एक्टर सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है। सूरज पंचोली पर जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। 2019 से इस मामले में सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। जिया 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं।
अभिनेत्री और मॉडल जिया खान ने अपने मुंबई के एक फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आपके बता दें कि इस केस में बॉलीवुड अभिनेता और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने जिया को सुसाइड करने के लिए उकसाया है।
जिया की उम्र 25 साल थी, जब उन्होंने 3 जून, 2013 की रात को पॉश जुहू इलाके में सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। रिपोर्टेस की मानें तो वह आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज के साथ रिश्ते में थीं। जिया के घर से एक 6 पन्नों का नोट भी मिला था। नोट में जिया ने सूरज पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने जिया को धोखा दिया है।
सूरज उन्हें प्रताड़ित करते थे और इसके बाद ही जिया ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया था। जिया की आत्महत्या के एक हफ्ते बाद सूरज पर आईपीसी की धारा 306 के तहत कथित तौर पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद, जिया की मां राबिया खान द्वारा बार-बार की गई दलीलों और 3 जुलाई, 2014 को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। 20 अप्रेल को CBI की विशेष ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थीं, जिसके बाद आज यानी 28 अप्रेल को इस मामले में फैसला आएगा।
