Jhanak Today Episode: झनक और अनिरुद्ध पर आया मौत का साया, एक का हुआ एक्सिडेंट तो दूसरे को लगी गोली...
Jhanak 30 November 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शनिवार 30 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 30 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध लगातार झनक को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अर्शी की वजह से झनक अनिरुद्ध से दूरी बना रही है। उसका कहना है कि वो किसी का घर खराब नहीं करना चाहती है। हालांकि, झनक को झटका लगने वाला है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, कोर्ट में अनिरुद्ध के पिता आदित्य कपूर का नाम छेड़ेंगे। वो कहेंगे कि जब झनक का एक्सिडेंट हुआ था, तब उसके साथ गाड़ी में आदित्य कपूर मौजूद था। वो झनक का रेप करना चाहता था। अनिरुद्ध के पिता के ये आरोप सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। लेकिन झनक के वकील कोर्ट में प्रोडक्शन के उस लड़के को पेश करेंगे जो उस वक्त झनक के साथ कार में मौजूद था। वो लड़का कोर्ट में आकर कहेगा कि उसको पैसे की जरूरत थी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, तेजस ने उसे कहा था कि अगर वो झनक को मारने में मदद करेगा तो उसे पैसे मिलेंगे। वो कहेगा कि तेजस के साथ सृष्टि मुखर्जी भी इस प्लान का हिस्सा थीं। ये सुनकर अनिरुद्ध के पिता पूछेंगे कि क्या उसके पास ये साबित करने का सबूत है। इसपर वो कहेगा कि समय आनेपर वो सबूत भी देगा। झनक के जीवन में एक बड़ा तूफान आनेवाला है। झनक के घर के बाहर फायरिंग होगी। इस फायरिंग में अनिरुद्ध की जान पर खतरा मंडरा सकता है। गोली की आवाजा सुनकर झनक को झटका लगेगा। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये हमला किसने करवाया है और क्या इस हमले के बाद अनिरुद्ध के माता-पिता सृष्टि पर सवाल उठाएंगे?