Jhanak Today Episode: बोस हाउस में होगी वापसी, फिर बिखरा झनक का जीवन, शो में आया ये नया ट्विस्ट...
Jhanak 1 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में रविवार 1 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 1 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झनक का एक्सिडेंट हुआ था, तब उसके साथ गाड़ी में आदित्य कपूर मौजूद था। वो झनक का रेप करना चाहता था। अनिरुद्ध के पिता के ये आरोप सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, झनक के पापा को गोली लग गई है। झनक के पिता की गोली लगने से मौत हो गई है। वो अब फिर एक बार अकेली हो गई है। इस मुश्किल घड़ी में झनक के साथ अनिरुद्ध खड़ा है। इस वजह से अनिरुद्ध के जीवन में बहुत परेशानी हो रही है। अर्शी समेत अनिरुद्ध के माता-पिता उसके खिलाफ हो गए हैं। हालांकि, ये परेशानी अभी और बढ़ने वाली है। अनिरुद्ध झनक को एक बार फिर बोस हाउस में वापस लाने वाला है। झनक के पिता को जब गोली लगती है तो वो अनिरुद्ध को कॉल करती है। छोटॉन, अनिरुद्ध और अनिरुद्ध के बड़े पापा मौके पर पहुंचते हैं। वहां, से झनक के पिता को अस्पताल ले जाया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो झनक के पिता की मौत हो चुकी है और झनक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनिरुद्ध जब झनक के पास जा रहा होगा, उसे अर्शी रोकने की कोशिश करेगी। अनिरुद्ध के माता-पिता भी उसे रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन अनिरुद्ध किसी की बात नहीं सुनेगा और घर से निकल जाएगा। इधर विनायक को अपनी पत्नी पर शक है। वो उसपर झनक के पिता पर गोली चलवाने का आरोप लगाएगा। अभी ये साफ नहीं है कि झनक के पिता पर गोली किसने चलवाई है। झनक के पिता पर सृष्टि या नकली बृजभूषण में से किसी ने हमला करवाया है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बात का खुलासा हो पाएगा या नहीं। झनक एक बार फिर अकेली हो गई है। आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ बोस हाउस में लेकर आ गया है। झनक अपने पुराने रूप में बोस हाउस में पहुंची है। अब यह जानना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ किस हक से रखेगा। क्या अनिरुद्ध झनक से शादी करेगा?