Jhanak Today Episode: अर्शी और झनक की जुबानी जंग, बेटे अहान के लिए विहान उठाएगा ये कदम...
Jhanak 19 February 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में बुधवार 19 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Jhanak 19 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, सृष्टि झनक से कहती है कि वह झनक से बात करना चाहती है। वह कहती है कि वह झनक से माफ़ी मांगने आई थी, और वह बदल गई है। यह सुनकर झनक चौंक जाती है। दूसरी ओर, झिमली लालन से पूछती है कि उसने शुभांकर से पूरे पैसे क्यों नहीं लिए। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, झनक अनिरुद्ध के परिवार में वापस आ गई है। हालांकि, वो अनिरुद्ध से बिल्कुल बात नहीं कर रही है। झनक की वापसी से अर्शी बिल्कुल खुश नहीं है और वो एक के बाद एक झनक पर तंज कसती जा रही है। वहीं, अनिरुद्ध के पिता और अर्शी की मां का दिल झनक को लेकर बदल गया है। सृष्टि झनक को अपनाना चाहती है, लेकिन झनक सृष्टि से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है। झनक के आने से बोस परिवार में तनाव है। वहीं, विहान और उसकी बड़ी भाभी को भी झनक की चिंता हो रही है। विहान की बड़ी भाभी उससे झनक के बारे में सवाल करेंगी। विहान कहेगा कि उसकी झनक से कोई बात नहीं हुई है। वो दोनों झनक को लेकर काफी परेशान है। इस बीच विहान को अपने बेटे अहान की भी चिंता हो रही है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, विहान अनिरुद्ध को फोन करके झनक के बारे में पूछेगा। उसे पता चलेगा कि झनक बोस परिवार में ही है। अनिरुद्ध झनक और विहान की बात कराएगा। विहान झनक से कहेगा कि उसके बेटे की तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं है। वो झनक से पूछेगा कि क्या वो अहान को लेकर कुछ दिनों के लिए कोलकाता आ सकता है। झनक विहान से मिलने के लिए मान जाएगी। विहान और झनक की बातचीत अर्शी सुनेगी। जैसे ही अर्शी को पता चलेगा कि वो विहान से मिलने जा रही है, वो झनक पर तंज कसेगी। वो पूछेगी कि ऐसे कितने लोगों को वो हैंडल कर रही है। अर्शी के तंज का जवाब झनक उसे उसके ही अंदाज में देगी।