Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध को देख झनक के उड़े तोते, अब होगी दोनों के बीच ये बड़ी लड़ाई...
Jhanak 15 January 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में बुधवार 15 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Jhanak 15 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अजय ने कैमरा बंद करने के लिए झनक की बात नजरअंदाज की और वीडियो बनाना जारी रखा। यह देख कर झनक के पति वहीन ने बीच में आकर अजय से कैमरा बंद करने को कहा। वहीन ने अपनी पत्नी के साथ खड़ा होकर उसकी भावनाओं का सम्मान किया। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनिरुद्ध विहान के घर पहुंच गया है। विहान के घर में अनिरुद्ध का स्वागत होता है। अनिरुद्ध को देखते ही झनक घबरा जाती है। अनिरुद्ध को देखते ही उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। विहान जब झनंक को अनिरुद्ध से मिलवाने के लिए बुलाता है, झनक बाहर आने से मना कर देगी। वो कहेगी कि वो कुछ काम कर रही है। विहान उसे फिर भी बुलाता है। विहान के दोबारा बुलाने पर झनक बाहर आती है। झनक अपने चेहरे पर घूंघट लेकर आती है। अनिरुद्ध जब विहान की पत्नी से मिलता है तो उसे लगता है कि उसकी आवाज बिल्कुल झनक जैसी है। वहीं, झनक जब उससे मिलकर जा रही होती है तो तेज हवा चलती है। झनक की आधी घूंघट खुलने वाली होती है। हालांकि, झनक अपना चेहरा छिपा लेती है। फिर भी अनिरुद्ध को लगता है कि विहानी की पत्नी का साइड का चेहरा झनक के चेहरे से मिलता है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनिरुद्ध खुद को समझाता है कि उसे गलतफहमी हुई है। इसके बाद वो कहता है कि विहान के घर से जाने के बाद वो झनक को ढूंढने मुंबई जाएगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और अनिरुद्ध आमने-सामने आ जाएंगे और अनिरुद्ध झनक को देखकर हैरान रह जाएगा।