Begin typing your search above and press return to search.

Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध की मां पर तानेगी त्रिशूल ले गुस्साई झनक, शो में अब होगा फुल ड्रामा...

Jhanak 3 October 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध की मां पर तानेगी त्रिशूल ले गुस्साई झनक, शो में अब होगा फुल ड्रामा...
X
By Gopal Rao

Jhanak 3 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, इधर अनिरुद्ध की तबीयत खराब होती जा रही है। वहीं, अर्शी अनिरुद्ध पर लगातार बरसती जा रही है। अर्शी की मां भी अनिरुद्ध पर लगातार चिल्ला रही हैं। हालांकि, छोटॉन ने साफ कर दिया है कि वो अनिरुद्ध को पहले अस्पताल लेकर जाएंगे। अर्शी और उसकी मां चाहें तो अपनी गाड़ी से जहां जाना चाहें जा सकती हैं। छोटॉन के इस बर्ताव से अर्शी और उसकी मां और भड़क जाती हैं। अर्शी के जाने के बाद झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होने वाली है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अर्शी और सृष्टि गुस्से में वहां से चली जाएंगी। दोनों बोस हाउस में जाकर तमाशा करेंगी। वहीं, अर्शी और उसकी मां के जाने के बाद झनक उस रेस्तरां में आएगी। वो जैसे ही रेस्तरां में आएगी तो देखेगी की भीड़ लगी है। वो जब भीड़ को किनारे हटाते हुए आगे पहुंचेगी तो अनिरुद्ध और छोटॉन को वहां पाकर हैरान रह जाएगी। अनिरुद्ध की खराब हालत देखकर झनक छोटॉन से पूरी जानकारी लेगी। इसके बाद, आदित्य और छोटॉन की मदद से झनक उसे अस्पताल लेकर जाएगी।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इधर अर्शी और उसकी मां बोस हाउस पहुंचेंगे। वहां, अर्शी हर किसी से बदतमीजी करेगी। जब अनिरुद्ध की दादी उससे पूछेंगी कि अनिरुद्ध को क्या हुआ है तो वो उन्हें जवाब देगी कि वो एक-एक करके हर किसी को यह नहीं बताएगी कि उसे क्या हुआ है। इतना ही नहीं, अर्शी अनिरुद्ध की बड़ी मां की जमकर बेइज्जती करेगी। वो कहेगी कि वो बेइज्जती के ही लायक हैं। अनिरुद्ध की हालत गंभीर हो रही है। झनक अनिरुद्ध के लिए पूजा का फूल लेकर पहुंचेगी। हालांकि, झनक को देखते ही अनिरुद्ध की मां झनक का हाथ पकड़ उसे धक्का देंगी। झनक अनिरुद्ध की मां की ये हरकत देखकर बहुत गुस्से में आ जाएगी। वो वहीं, मंदिर से माता का त्रिशूल उठाकर उनकी तरफ घुमा देगी। झनक का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story