Jennifer Lopez Oops Moment: लाइव कॉन्सर्ट में जेनिफर लोपेज हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, अचानक उतर गई सिंगर की स्कर्ट, देखिए वीडियो...
Jennifer Lopez Oops Moment: लाइव कॉन्सर्ट में जेनिफर लोपेज हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, अचानक उतर गई सिंगर की स्कर्ट, देखिए वीडियो...

Jennifer Lopez Oops Moment: मुंबई। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज अपनी मधुर आवाज से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है. जिसके चलते उनके कॉन्सर्ट में काफी संख्या में लोग उनकी गाना सुनाने के लिए उमड़ते है. वही आए दिन सोशल मीडिया में सिंगर जेनिफर के फोटो-वीडियो वायरल होते रहते है. वही सिंगर का लाइव शो के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फ़ैल रहा है. इतना ही कॉन्सर्ट पर मौजूद लोगों इस हुए घटाने को देख उनके होश ही उड़ गए. तो आइए जानते है आखिर क्या हुआ ऐसा...
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सिंगर जेनिफर लोपेज पोलैंड के वारसॉ में अपना लाइव शो कर रही थी. इस शो के दौरान सिंगर जेनिफर की स्कर्ट सबके सामने उतर गई, इस दौरान का वीडियो सामने आ गया है. जी कि सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेनिफर गोल्डन कलर की स्कर्ट में दिखाई दे रही है. बता दें कि, इस घटना के दौरान पहले तो जेनिफर थोड़ा सा घबराती है. लेकिन वो इस बात को आराम से संभाल लेती है. वही अब इस घटना पर सिंगर जेनिफर कहती है- "मैं यहां अपने अंडरवियर में हूं, जेनिफर के इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है." दरअसल, ये वायरल हो रहा वीडियो 25 जुलाई का बताया जा रहा है. वही बीती 24 जुलाई को सिंगर जेनिफर ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया था. 56 साल की होने के बाद भी जेनिफर की एनर्जी देखने लायक है. नीचे देखिए वीडियो...
Jennifer Lopez suffers wardrobe malfunction on stage as she celebrates turning 56. pic.twitter.com/yOg6f28GG2
— Oli London (@OliLondonTV) July 26, 2025
आपको बता दें कि, सिंगर जेनिफर लोपेज का वीडियो वायरल होने के बाद लोगो के कमेंट का भंडार लग गया. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- "सच में आपके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है." वही दूसरे यूजर ने लिखा- "आपने इसे काफी अच्छे से हैंडल किया." इसी तरह के कई सारे सोशल मीडिया पर कमेंट देखने को मिल रहे है.
