Begin typing your search above and press return to search.

Jaya Kishori Model Photo: जया किशोरी का "मॉडल अवतार" वायरल! सत्संग छोड़ मॉडलिंग में उतरीं कथावाचिका, तस्वीरों ने मचाया तहलका...

Jaya Kishori Model Photo: जया किशोरी का "मॉडल अवतार" वायरल! सत्संग छोड़ मॉडलिंग में उतरीं कथावाचिका, तस्वीरों ने मचाया तहलका...

Jaya Kishori Model Photo: जया किशोरी का मॉडल अवतार वायरल! सत्संग छोड़ मॉडलिंग में उतरीं कथावाचिका, तस्वीरों ने मचाया तहलका...
X
By Gopal Rao

Jaya Kishori Model Photo: मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग कर रही हैं। इस तस्वीर में जया किशोरी मॉडलिंग वाले कपड़े दिख रही है और एक मॉडल के जैसे ही पोज दे रही हैं। लेकिन सवाल ये है कि इस फोटो का पूरा सच क्या है। तो आइए जानते है...


दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट सामने आई है जिनमें दावा किया गया है कि कथित रूप से कथावाचक जया किशोरी लाल रंग की एक ड्रेस पहनी हुई हैं और मॉडलिंग करती हुई दिख रही हैं। इन्हीं दावों वाले पोस्ट में से एक पोस्ट पर आप भी एक नजर डालें। हालांकि, इन पोस्ट में कुछ ऐसे भी पोस्ट में जिसमें जया किशोरी के समर्थकों का दावा है कि उन्हें इस तस्वीर के जरिए बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उनके समर्थक मॉडलिंग वाली जया किशोरी की फोटो को AI से बनाई गई बता रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी लोगों है जो अपने पोस्ट के जरिए जया किशोरी को गलत बता रहे हैं और उनका विरोध भी कर रहे हैं।


बता दें कि, तस्वीर की सच्चाई की जब बात आती है तो इस बात पर जरूर ध्यान देना होगा कि मॉडलिंग वाली इस तस्वीर को जया किशोरी के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं शेयर किया गया है। न ही इस पर फिलहाल कोई सफाई दी गई है। इससे इतना तो समझा जा सकता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड हो सकती है। कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के फैक्ट चेक भी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बारे में बताते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि इस तरह की विवादित तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story