Begin typing your search above and press return to search.

Jaya Bachchan Viral Video: लोग सिर्फ अमिताभ जी के कारण सहते हैं, कंगना रनौत ने जया बच्चन को बताया "मुर्गे जैसी"

Jaya Bachchan Viral Video: नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मंगलवार का दिन एक सामान्य राजनीतिक मुलाकात जैसा ही था, लेकिन कुछ ही सेकंड में वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई। संसद सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन अचानक सुर्खियों में आ गईं, जब एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

Jaya Bachchan Viral Video: लोग सिर्फ अमिताभ जी के कारण सहते हैं, कंगना रनौत ने जया बच्चन को बताया मुर्गे जैसी
X

Jaya Bachchan Viral Video

By Supriya Pandey

Jaya Bachchan Viral Video: नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मंगलवार का दिन एक सामान्य राजनीतिक मुलाकात जैसा ही था, लेकिन कुछ ही सेकंड में वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई। संसद सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन अचानक सुर्खियों में आ गईं, जब एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

लाल साड़ी और समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने जया बच्चन किसी से बातचीत कर रही थीं कि तभी एक व्यक्ति पास आकर फोन उठाता है। यह दृश्य कुछ लोगों के लिए सामान्य हो सकता था, लेकिन जया ने पलटकर उसे धक्का दे दिया और सख्त लहजे में पूछा - क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?

आसपास खड़े लोग हैरान रह गए, जबकि शख्स हक्का-बक्का होकर पीछे हट गया। इस दौरान उनके पास मौजूद शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बस हल्का-सा पलटकर देखा और चुपचाप आगे बढ़ गईं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने जया के व्यवहार को अभद्र बताया, तो कुछ ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा - अमिताभ जी को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, जो इतने सालों से सब झेल रहे हैं।

मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौट भी इस बहस में कूद पड़ीं। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा – सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज्ड महिला। लोग इनके नखरे सिर्फ इसलिए सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी लग रही है, और ये खुद भी उसी जैसी दिख रही हैं। कितना शर्मनाक है।

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच जुबानी जंग हुई हो। 2020 में भी कंगना ने जया बच्चन पर तीखा हमला बोला था, जब जया ने उनके फिल्म इंडस्ट्री को गटर बताने वाले बयान की आलोचना की थी। उस समय कंगना ने सवाल उठाया था - क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता या बेटा अभिषेक ऐसे हालात झेलते?


Next Story