Begin typing your search above and press return to search.

Janhvi Kapoor Video: साड़ी का पल्लू लहराते जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, नई फिल्म पेड्डी का पहला गाना हुआ रिलीज...

Janhvi Kapoor Video: साड़ी का पल्लू लहराते जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, नई फिल्म पेड्डी का पहला गाना हुआ रिलीज...

Janhvi Kapoor Video: साड़ी का पल्लू लहराते जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, नई फिल्म पेड्डी का पहला गाना हुआ रिलीज...
X
By Gopal Rao

Janhvi Kapoor Video: मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे-कदम पर चल रही हैं. वह बॉलीवुड के साथ-साथ अब साउथ की फिल्मों भी जमकर तहलका मचा रही है. जूनियर एनटीआर के साथ 2024 में रिलीज हुई फिल्म "देवरा" करने के बाद अब जाह्नवी जल्द राम चरण के साथ फिल्म "पेड्डी" में भी धमाका करते दिखाई देने वाली हैं. राम और जाह्नवी की फिल्म का अब पहला गाना "चिकरी" रिलीज कर दिया गया है. "चिकरी" गाना आते ही इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया है. वही इस सॉन्ग वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी का पल्लू लहराते हुए अपनी बोल्डनेस का तड़का भी लगा दी है, इस वीडियो के रिलीज होते ही फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन्स भी देना शुरू कर दिया है.

दरसअल, राम चरण ने जाह्नवी कपूर के साथ अपनी फिल्म का पहला गाना सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. वीडियो सॉन्ग में जाह्नवी कपूर की अदाओं का जलवा देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस सफेद साड़ी का पल्लू हवा में उड़ाती हुईं दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ राम चरण का स्टाइल ही नहीं, डांस स्टेप्स देख लोगों की नजरें अटक रही हैं. राम चरण और जाह्नवी कपूर स्टारर पेड्डी के गाने चिकरी को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है. हिंदी भाषा में गाना मोहित चौहान ने गाया है और लिरिक्स लिखने का काम रकीब आलम ने किया है. नीचें देखिए पहला वीडियो सॉन्ग...

बता दें, यह गाना ए आर रहमान म्यूजिकल का है. राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म पेड्डी का चिकरी गाना श्रीलंका में शूट है. यही वजह है कि फिल्म के वीडियो क्लिप में एक से बढ़कर एक नेचुरल सीन्स देखने को मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म की 60 परसेंट शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है. पेड्डी फिल्म का ग्लोबल रिलीज 27 मार्च 2026 के लिए शेड्यूल है. इस फिल्म में मेगा पावर स्टार राम चरण, जाह्नवी कपूर के साथ शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा दिखाई देंगे. बता दें, फिल्म का डायरेक्शन बुची बाबू सना कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर वेंकाता सतिश किलारू और ईशान सक्सेना कर रहे हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story