Janhvi Kapoor-Tara Dance Video: तारा सुतारिया संग जान्हवी ने लगाया ऐसा ठुमका, वीडियो देख फैंस बोले- देवरानी-जेठानी ने...
Janhvi Kapoor-Tara Dance Video: तारा सुतारिया संग जान्हवी ने लगाया ऐसा ठुमका, वीडियो देख फैंस बोले- देवरानी-जेठानी ने...

Janhvi Kapoor-Tara Sutaria Dance Video: मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं, अभी हाल ही उनकी आने वाली नई फिल्म "पेड्डी" का पहला गाना "चिकरी" रिलीज किया गया था. जिसमें उनका बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया में आते ही जमकर छा गया, अब इसी बीच जान्हवी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जमकर ठुमके लगा रही है. एक्ट्रेस जान्हवी के साथ उनकी होने वाली देवरानी और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी नजर आ रही है.
दरअसल, जान्हवी और तारा फिल्म ‘धड़क’ के एक गाने पर डांस कर रही हैं. तारा सुतारिया और जान्हवी कपूर इन दिनों पहाड़िया ब्रदर्स को डेट कर रही हैं. जान्हवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया हैं, जो वायरल वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. वहीं तारा सुतारिया वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. अक्सर ही दोनों एक्ट्रेस को अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ आउटिंग पर देखा जाता है. आने वाले वक्त में अगर तारा और जान्हवी की शादी, पहाड़िया परिवार में होती है तो यह दोनों एक्ट्रेस देवरानी-जेठानी बन जाएंगी. वही तारा सुतारिया और जान्हवी कपूर की वायरल वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘देवरानी जेठानी रॉक.’ एक अन्य यूजर ने ‘शिखू और विखू की दुल्हनिया.’ कई यूजर्स ने हार्ट, फायर इमोजी भी दोनों एक्ट्रेस से बनाया है. नीचे देखिए वीडियो...
बता दें कि, जान्हवी कपूर की होने वाली देवरानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया की आने वाली मूवी की बात करें तो वह अगले साल साउथ एक्टर यश के साथ फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी.
