Begin typing your search above and press return to search.

इस मशहूर डायरेक्टर की हुई मौत: अस्पताल में ली अंतिम सांस, गोविंदा बोले- जन्नत नसीब हो...

इस मशहूर डायरेक्टर की हुई मौत: अस्पताल में ली अंतिम सांस, गोविंदा बोले- जन्नत नसीब हो...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उनको सबसे ज्यादा शोहरत 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार इस्माइल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस्माइल के यू चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है।

एक्टर गोविंदा ने इस्माइल श्रॉफ की फिल्म 'लव 86' से डेब्यू किया था। उनके निधन पर गोविंदा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं इस खबर से बहुत उदास हूं। मेरे करियर की शुरुआत उन्हीं के साथ हुई थी। ऊपर वाला उनको जन्नत नसीब करे। 'गोविंदा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे सिर्फ काम ही नहीं दिया था। बल्कि उन्होंने मुझ पर भरोसा भी किया था। वो मेरी जिंदगी के पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने कहा था कि गोविंदा को सिनेमा की समझ है। मुझे गोविंदा बनाने में उनका बहुत बड़ा रोल है।' भीम सिंह के सहायक रहने के कुछ समय बाद बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली सफलता 'थोड़ी सी बेवफाई' से हासिल की। इस फिल्म से वह लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी और सूर्या जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' उनके निर्देशन में बनी आखिरी रिलीज फिल्म थी।

Next Story