Begin typing your search above and press return to search.

इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, खुद दी जानकारी, अस्पताल से इमोशनल पोस्ट में लिखा-जिंदगी....

इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, खुद दी जानकारी, अस्पताल से इमोशनल पोस्ट में लिखा-जिंदगी....

इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, खुद दी जानकारी, अस्पताल से इमोशनल पोस्ट में लिखा-जिंदगी....
X
By NPG News

मुंबई I 'सविता भाभी' फेम एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान को कैंसर हो गया है. कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी खुद रोजलिन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल के बेड से अपनी फोटो शेयर कर बताया कि वे कैंसर से जूझ रही हैं. रोजलिन ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

दरअसल, रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती है ये कहीं पढ़ा था, लेकिन अब पता चला कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए होता है। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है...यह मेरे जीवन का एक चैप्टर हो सकता है, मुझे विश्वास और उम्मीद है... हर मुश्किल ने मुझे मजबूत बनाता है और ये भी बनाएगा। मेरे पास प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा में हूं।' इसके आगे रोजलिन खान ने लिखा, 'मुझे गर्दन और पीठ में दर्द के अलावा कोई तकलीफ नहीं थी। मैंने इसे जिमनास्टिक दर्द और पीठ में दर्द होना समझने की गलती कर दी। खैर मुझे इस बारे में जल्दी पता चला गया।' रोजलिन ने अपने काम को जारी रखने की बात कही और ब्रांड्स के लिए भी एक मैसेज लिखा। अभिनेत्री ने कहा, 'सभी ब्रांड जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, तो मैं हर महीने के दूसरे सप्ताह में आपके साथ शूट करने के लिए उपलब्ध रहूंगी। एक बॉल्ड मॉडल के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण होगा। उनकी बीमारी काम के बीच में नहीं आएगी।'

बता दें कि रोजलिन खान अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। इसके अलावा रोजलिन ने कई फिल्मों, सीरियल और गानों में भी काम किया है। रोजलिन लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति भी जागरूक करती रहती है। वहीं, उन्होंने फिल्म धमा चौकड़ी, सविता भाभी, जी लेने दो एक पल में काम किया है। वह टीवी शो क्राइम अलर्ट में भी नजर आई हैं।

Next Story