Begin typing your search above and press return to search.

India’s Got Latent in FIR: इंडियाज गॉट लैटेंट के 42 लोगों पर FIR, रणवीर समेत ये तीन को बनाए गए मुख्य आरोपी...

India’s Got Latent in FIR: इंडियाज गॉट लैटेंट के 42 लोगों पर FIR, रणवीर समेत ये तीन को बनाए गए मुख्य आरोपी...

India’s Got Latent in FIR: इंडियाज गॉट लैटेंट के 42 लोगों पर FIR, रणवीर समेत ये तीन को बनाए गए मुख्य आरोपी...
X
By Gopal Rao

India’s Got Latent in FIR: मुंबई। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) विवाद में सोमवार को नया अपडेट सामने आया है। अब तक इस मामले में जहां रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा समेत 42 लोगों को समन भेजा गया था। वहीं अब इस शो के सभी एपिसोड से जुड़े तमाम लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जांच पूरी होने तक शो का अकाउंट रहेगा सस्पेंड:- यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के इंस्पेक्टर जनरल, यशस्वी यादव ने दी। उन्होंने कहा, ‘अब तक शो के सभी एपिसोड में शामिल हुए तमाम मेंबर्स पर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने जांच के दायरे में आने वाले सभी वीडियो को हटाने का आदेश दिया था और जांच पूरी होने तक शो का अकाउंट भी निष्क्रिय करने का आदेश दिया था। साइबर अधिकारियों ने पहले विवादित वीडियो हटाया और फिर कॉमेडियन समय रैना को मामले से जुड़ी सभी सामग्री हटाने का निर्देश दिया।’

42 लोगों को किया गया तलब:- यशस्वी यादव ने आगे जानकारी दी, ‘अब तक कलाकारों, निर्माताओं और इन्फ्लुएंसर्स समेत कुल 42 लोगों को तलब किया गया है। मुख्य आरोपियों में समय रैना, अपूर्व मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया शामिल हैं। देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य व्यक्ति के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंडियाज गॉट लैटेंट के निर्माता समय रैना को रणवीर, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। कॉमेडियन अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण देश में नहीं हैं, जबकि अन्य लोग विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए एनसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित होने में विफल रहे। रणवीर, अपूर्वा, आशीष, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि समय और जसप्रीत सिंह के साथ-साथ शो के आयोजक बलराज घई को 11 मार्च को उपस्थित रहने को कहा गया है।

क्या है पूरा मामला:- रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में पेरेंट्स के इंटीमेट जीवन पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। बता दें, इसके बाद, रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी। रणवीर ने वीडियो में लिखा, 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था। मुझे अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता।' उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैं कोई सफाई नहीं दे रहा हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मुझे पर्सनली यह एहसास हुआ कि मैंने गलत फैसला लिया। यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था। मेरा पॉडकास्ट सभी उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा शख्स नहीं बनना चाहता, जो जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार एक ऐसी चीज है जिसका मैं कभी भी अनादर नहीं कर सकता।' रणवीर ने अपनी माफी में यह भी कहा, 'मैं वादा करता हूं कि मैं भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं करूंगा। मैंने शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वीडियो के असंवेदनशील हिस्सों को हटा दिया जाए। अंत में, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे अफसोस है, और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे इंसान समझकर माफ कर देंगे।'

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story