India's Best Dancer Varun Dagar: इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के साथ सरेआम मारपीट, पुलिस की इस हरकत से खौला अली गोनी का खून, VIDEO वायरल...
India's Best Dancer Varun Dagar : नईदिल्ली I टीवी के फेमस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' तो आप हर साल टीवी पर देखते ही हैं। इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स भी आपको शायद याग होंगे। इस दौरान रियलिटी शो को लेकर सोशल मीडिया पर एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि वरुण डागर का है। जी हां, वही जो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वरुण ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वरुण को पुलिस मारती, कूटती और उनके बाल पकड़ती नजर आ रही है।
दरअसल, डांसर वरुण डागर ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर करते हुआ उन्होंने हिंदी में एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि "जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ B block के पार्किंग वाले भी आए और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई। और इसी बीच में अपना समान pack कर रहा था तो B ब्लाक parking वाला आया और उसने मेरा कालर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल। उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी उठाया। 1 पार्किंग वाले जिसने last में धक्का दिया और दूसरा वो जो मुझे खींच कर ले जा रहा था। फिर 1 पुलिस वाले ने मुझे नोचा उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घुसे मारे और पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया। और लगातार हाथ छोड़ा व कोहनियां मारी। मैंने कहा- अंकल जी मैंने क्या किया तो बोला पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया, उसका कोई हक नहीं था हाथ लगाने का पर उसने अपना गुस्सा मुझ पे उतारा। अब मुझे करवाई करनी है, पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दी हाथ छोड़ा और 1 पुलिस वाले ने भी। नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है हाथ छोड़ता हुआ, गाड़ी के पास वो ही है।" देखिए ये वीडियो...
आपको बता दे कि, अली गोनी ने भी वरुण डागर का सपोर्ट किया है। उन्होंने वरुण डागर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट किया है, 'तुम्हें भगवान और हिम्मत थे वरुण। तुम काफी टैलेंटेड आर्टिस्ट हो। प्लीज अपने काम में लगे रहो। ये लोग तुम्हें नहीं रोक सकते।' वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'वरुण तुम्हारे टैलेंट के लिए ये जगह नहीं है। तुम चलो यूरोप। वहां जा कर अपनी कला का प्रदर्शन करो जहाँ लोग और प्रशासन दोनों तुम्हें सहयोग करेंगे और विश्व भर में तुम्हारा नाम भी होगा और कहीं ज़्यादा पैसा भी कमा सकोगे । सोच कर बताना।' लोग अब वरुण डागर के लिए इंसाफ मांग रहे हैं।