शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को क्रिटिक्स से तारीफें तो मिलीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हो रही है। वहीं, विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' भी कमाई के मामले में अब धीमी होती दिख रही है।
'आई वांट टू टॉक': खराब शुरुआत से लेकर चौथे दिन की हालत तक
'आई वांट टू टॉक' ने अपने ओपनिंग डे पर मात्र 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो कि फिल्म के 40 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले बेहद निराशाजनक है। शनिवार को थोड़ी उछाल के साथ यह आंकड़ा 55 लाख तक पहुंचा, लेकिन रविवार को फिर से गिरावट आई और 53 लाख का कारोबार हुआ। चौथे दिन, यानी सोमवार को, इस फिल्म ने केवल 13 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
चार दिनों में 'आई वांट टू टॉक' का कुल बिजनेस सिर्फ 1.46 करोड़ रुपये है, जो इसे डिजास्टर कैटेगरी में ले जाता है। खराब प्रमोशन, कमजोर कहानी, और दर्शकों की फिल्म में रुचि न होना इसकी असफलता के मुख्य कारण माने जा रहे हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट': धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा कांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म ने शुरुआत में राजनीतिक चर्चाओं के कारण अच्छा प्रदर्शन किया और शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रफ्तार बनाए रखी। हालांकि, रिलीज के 11वें दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई और सोमवार को इसका कलेक्शन सिर्फ 90 लाख रुपये रहा।
11 दिनों में 'द साबरमती रिपोर्ट' ने कुल 19.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये है। फिल्म को हिट का दर्जा पाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। हालांकि, इसे 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'पुष्पा 2: द रूल' से पहले तक कमाई करने का मौका है।
'पुष्पा 2' से दोनों फिल्मों को होगा बड़ा नुकसान
5 दिसंबर को रिलीज होने वाली अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का बजट 400-500 करोड़ रुपये है, और इसके बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की पूरी उम्मीद है। 'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'आई वांट टू टॉक' दोनों को सिनेमाघरों में शोज और दर्शकों की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा।