Begin typing your search above and press return to search.

Kalabhavan Navas Death Reason: होटल में मिली मशहूर एक्टर कलाभवन नवास की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Kalabhavan Navas Ki Maut Kaise Hui: कोच्चि: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) के जाने माने अभिनेता कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। उनका शव होटल के एक कमरे में संदिग्ध हालत में मिला है। जिससे की फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Kalabhavan Navas Death Reason: होटल में मिली मशहूर एक्टर कलाभवन नवास की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
X
By Chitrsen Sahu

Kalabhavan Navas Ki Maut Kaise Hui: कोच्चि: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) के जाने माने अभिनेता कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। उनका शव होटल के एक कमरे में संदिग्ध हालत में मिला है। जिससे की फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बेसुध हालत में मिले कलाभवन नवास

जानकारी के मुताबिक, कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) अपनी फिल्म 'प्रकांबनम' की शुटींग के सिलसिले में कोच्चि के चोट्टानिक्कारा के एक होटल में रूके थे। शुक्रवार को होटल से चेक आउट करना था, लेकिन जब कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) अपने कमरे से नहीं निकले तो होटल के स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) का रुम खोला, तो वह बेसुध पड़े मिले। जिसके बाद उन्हें पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।





पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिनेता कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि होटल में किसी भी तरह की कोई सबूत नहीं मिले हैं। सब बिल्कुल समान्य है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया शोक

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) के जाने माने अभिनेता कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस कलाभवन नवास को श्रद्धांजली दे रहे हैं। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया है। साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।

कलाभवन नवास का करियर

कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में की थी। कलाभवन नवास न सिर्फ अभिनेता थे बल्कि मिमिक्री कलाकार भी थे। उन्होंने वेट्टम, कोबरा, हिटलर ब्रदर्स , जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, अम्मा अम्मायम्मा, वन मैन शो, मिमिक्स एक्शन 500 जैसे कई बड़ी फिलमें की है।


Next Story