Honey Singh News: OMG! लाइव शो में ऐसी 'गंदी बात', ये क्या बोल गए हनी सिंह, VIDEO देख यूजर्स बोले- घटिया, नशे में...
Honey Singh News: OMG! लाइव शो में ऐसी 'गंदी बात', ये क्या बोल गए हनी सिंह, VIDEO देख यूजर्स बोले- घटिया, नशे में...

Honey Singh News: मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस रैपर 'यो यो' हनी सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. खबर आ रहा है कि लाइव शो के दौरान हनी सिंह ने ऐसी "आपत्तिजनक बात" कही है जिसे सुनकर लोग भड़क उठे, और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में हनी सिंह शो के बीच अचानक ऐसा बयान दे देते हैं, जिसे कई दर्शकों ने सीमाएं लांघने वाला बताया. हनी दिल्ली की ठंड का जिक्र करते हुए कहते हैं कि इसमें इंटीमेट होने अच्छा लगता है. हालांकि वीडियो में कॉन्सर्ट में मौजूद लोग हनी सिंह की बात पर हंसते हुए ठहाके लगाते दिखते हैं. वहीं ताली और हूटिंग की आवाज भी सुनाई देती है. लेकिन जैसे ही क्लिप सोशल मीडिया पर पहुंची, ऑनलाइन रिएक्शन बिल्कुल अलग रहा. यूजर्स का कहना है कि एक बड़े कलाकार से इस तरह की भाषा और मंच पर इस तरह की बातें किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं हैं. नीचें देखिए वीडियो...
कुत्ते कि पूँछ कभी सीधी नही हों सकती,
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) January 14, 2026
बत्तमीज़ इंसान हमेशा बत्तमीज़ ही रहता है ...
हनी सिंह घटिया था और घटिया रहेगा ।
pic.twitter.com/2ZsV0UpeIh
बता दें कि, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह 'स्टेज एटीकेट' के खिलाफ है, तो कुछ ने सवाल उठाया कि 'क्या यह सब नशे के असर में कहा गया था.' कई लोगों ने यह भी कहा कि 'युवाओं पर ऐसे बयानों का गलत असर पड़ता है और कलाकारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.' ज्यादातर यूजर्स ने सवाल उठाए कि हनी कहते तो हैं कि वो नशा छोड़ चुके हैं, लेकिन क्या सच में ऐसा है, स्टेज पर कही उनकी बातें देखकर तो ऐसा नहीं लगता.
All these stories and putting status of God mean nothing when you openly abuse and talk about S*x in front of a Gen-Z crowd.
— Lala (@FabulasGuy) January 14, 2026
Comeback stories may have earned him some sympathy earlier, but now he has lost all respect. #HoneySingh 👎🏻 pic.twitter.com/8kJ4uI31MB
