मुंबई I सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद उन सेलेब्रिटीज में से एक हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देने में कभी नहीं कतराती हैं। जब भी वे उन पर हमला करते हैं एक्ट्रेस पलटवार करने से नहीं चूकतीं। वह अपने पहनावे और स्टाइल के सेंस के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब उर्फी जावेद ने हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और उनकी भाषा पर सवाल उठाये हैं।
दरअसल, उर्फी जावेद के टॉपलेस वीडियो शेयर करने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने अपना एक रिएक्शन वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे थे, 'जय हिंद, ये मैसेज है उर्फी जावेद के लिए जो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन आइकन समझ रही है...बेटा ये जो बाहर तू कपड़े पहनकर घूम रही है ना, फैशन के नाम पर... ये हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है, हमारी संस्कृति नहीं है। तेरी वजह से बहन-बेटियों तक बहुत गलत मैसेज जा रहा है, तो सुधर जा बेटा वरना में सुधार दूंगा। भाई के नाते प्यार से समझा रहा हूं, तो सुधर जाना।' वहीं, हिंदुस्तानी भाऊ के इस वीडियो को देख उर्फी जावेद भड़क गईं और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर लिखा, 'और आप जो गली देते हो वो तो भारत की रिवाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है। मुझे सिर्फ सुधारना नहीं बिगाड़ना भी आता है। अब जो आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, क्या आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे भिजवा सकती हूं। लेकिन रुकिए...आप तो वहां कई बार जा चुके हैं।'
उर्फी ने लिखा, 'आपने तो युवाओं के लिए कितना अच्छा संदेश दिया है, जेल जाना, अपने से आधी उम्र की लड़की को खुलेआम धमकी देना। दोस्तों इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ये सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं। और क्या आपको याद है कि आपने कुछ महीने पहले मेरे फोटोग्राफर और मोहसिन से कहा था कि आप मुझसे बात करना चाहते हैं और ओबेद अफरीदी के मामले में मेरी मदद करना चाहते हैं, आप सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं और मैंने आपको सीधे मना कर दिया।' इसके अलावा भी उर्फी ने एक और पोस्ट शेयर कर रहा है कि ये वहीं लोग हैं, जो मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैंने मना कर दिया तो पब्लिसिटी के लिए ये ऐसा कर रहे हैं। इंटरनेट पर मुझे मारने की खूब धमकी मिलती है, इसने मासिक तौर पर मुझे परेशान कर दिया है। मैं ऐसे लोगों से डरती नहीं हूं, लेकिन मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है। अगर वो कुछ नहीं करेंगे तो उनकी बातों में आकर कोई कुछ कर सकता है। सोचो कि आपकी हर एक पोस्ट शेयर करने के बाद कोई आपके खिलाफ वीडियो बना रहा है। ये लोग अपनी बेकार की वीडियो से लड़कियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।'