Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 19 में भी सुनी जा सकती है पहलगाम आतंकी हमले की दास्तान, हिमांशी नरवाल भी हो सकती हैं शामिल

Bigg Boss 19 : हिमांशी के पति नौसेना अधिकारी विनय नरवाल कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले में दुखद रूप से मारे गए थे।

Bigg Boss 19 में भी सुनी जा सकती है पहलगाम आतंकी हमले की दास्तान, हिमांशी नरवाल भी हो सकती हैं शामिल
X
By Meenu Tiwari

Bigg Boss 19 : तू-तू मैं-मैं और विवादों से भरा भाई जान होस्टिंग शो "बिग बॉस" का सीजन 19 को लेकर इंतजार की घड़ी जल्द ख़त्म होने वाली है. बीस बॉस लवर्स को 24 अगस्त से इस शो का लुत्फ़ उठाने को मिलेगा. हर बार की तरह इस बार से हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि इस साल इस मशहूर रियलिटी शो के घर में कौन एंट्री लेगा। हाल ही में एक नए नाम ने सबका ध्यान खींचा और वो है हिमांशी नरवाल।

हिमांशी नरवाल एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानने लगा है और जानें भी क्यों न उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ आतंक के खिलाफ अपनी बात मीडिया और समाज के सामने रखी थी. हिमांशी के पति, नौसेना अधिकारी विनय नरवाल, इस साल की शुरुआत में कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले में दुखद रूप से मारे गए थे। जब यह घटना हुई, तब वे अपने हनीमून पर थे, और विनय के साथ शोक मनाती हिमांशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।


आपको यह भी बताते चले की हिमांशी बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव की कॉलेज फ्रेंड थीं। एल्विश ने एक व्लॉग में बताया कि वे साथ में पढ़ते थे लेकिन कॉलेज के बाद उनका संपर्क टूट गया। उन्होंने साथ में घूमने और मेट्रो स्टेशन जाने की यादें साझा कीं। हिमांशी का नंबर होने के बावजूद, उन्होंने उसे फ़ोन नहीं किया क्योंकि वह समय हिमांशी के लिए बहुत मुश्किल था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीज़न 19 के मेकर्स हिमांशी नरवाल को कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार मेकर्स ऐसे लोगों को चाहते हैं जो दर्शकों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ सकें। और हिमांशी इस आइडिया पर खरी उतरती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने हिमांशी के शो में शामिल होने की बात से इनकार किया है।

बिग बॉस 19 में यो भी हो सकते हैं


हिमांशी के अलावा, कई और सेलेब्स के बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने की खबरें हैं। शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, मुनमुन दत्ता, लता सबरवाल, फैसल शेख (जिन्हें मिस्टर फैसू के नाम से भी जाना जाता है), जन्नत जुबैर, पूरव झा और अपूर्व मुखीजा जैसे नामों पर चर्चा हो रही है। फैन्स यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि असल में बिग बॉस के घर में कौन पहुँचेगा।

Next Story