Begin typing your search above and press return to search.

Asim Riaz- Himanshi Break UP: आसिम रियाज का हुआ हिमांशी खुराना से ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने बताई वजह

Asim Riaz- Himanshi Break UP: रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की मशहूर जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की राहें एक-दूसरे से अलग हो गई हैं.

Asim Riaz- Himanshi Break UP: आसिम रियाज का हुआ हिमांशी खुराना से ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने बताई वजह
X
By Ragib Asim

Asim Riaz- Himanshi Break UP: रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की मशहूर जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की राहें एक-दूसरे से अलग हो गई हैं. चार साल तक रिलेशनशिप (Relatioship) में रहने के बाद दोनों का रिश्ता अब खत्म हो गया है और उनके ब्रेकअप (Break Up) की खबर से फैन्स काफी निराश हो गए हैं.

हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के जरिए आसिम रियाज के साथ अपने ब्रेकअप की खबर फैन्स के साथ शेयर की है. हिमांशी की मानें तो दोनों ने अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपनी राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग कर ली हैं.

हिमांशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- हां, अब हम साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय एक साथ बिताया, वह काफी शानदार रहा है, लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है. हमारी रिलेशनशिप जर्नी बहुत अच्छी रही और अब हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.

अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं. हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कोई शिकायत नहीं है. हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं... हिमांशी.

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप

गौरतलब है कि आसिम रियाज द्वारा हिमांशी को बर्थडे पर विश न किए जाने के बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं और अब हिमांशी ने अपने पोस्ट के जरिए ऑफिशियली जाहिर कर दिया है कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' के घर में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. इतना ही नहीं हिमांशी ने आसिम के लिए अपने बॉयफ्रेंड से 9 साल पुराना रिश्ता भी खत्म कर लिया था.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story